16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus का तेजी से फैल रहा Infection, अस्पताल मरीजों को लौटा रहे वापस

Coronavirus के बीच मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे कई अस्पताल Hospital में इलाज न मिलने पर सड़कों पर दम तोड़ रहे मरीज

2 min read
Google source verification
Coronavirus  का तेजी से फैल रहा Infection, अस्पताल मरीजों को लौटा रहे वापस

Coronavirus का तेजी से फैल रहा Infection, अस्पताल मरीजों को लौटा रहे वापस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ते संक्रमण के बीच अब कई अस्पताल मरीजों को भर्ती करने से मना कर रहे हैं और उनको वापस लौटा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब अस्पतालों ने मरीजों को बिना इलाज के ही बैरंग लौटा दिया हो। ताजा मामला राजधानी दिल्ली ( Delhi ) से सटे नोएडा ( Noida ) के खोड़ा का है। यहां समय पर इलाज न मिलने के कारण एक महिला की मौत हो गई। दिल की बीमारी से ग्रसित ममता नाम की महिला को दिल्ली व गाजियाबाद ( Gaziabad ) के कई अस्पतालों ने भर्ती करने से साफ इनकार कर दिया।

Weather Update: IMD ने बताया कब होगी Pre-Monsoon की बारिश, Delhi में 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह उसके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद उसको दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उसको भर्ती नहीं किया जा सका, जिसके बाद उसको हेडगेवार, एम्स, सफदरजंग और आरएमएल ले गए लेकन वहां भी इलाज नहीं मिला। जिसके बाद महिला ने इलाज के अभाव में दम तोड़ दिया। वहीं, दूसरा मामला आजाद विहार का है। यहां एक 58 साल का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। शख्स के बेटे संदीप रावत ने बताया कि वह 5 जून को अपने पिता को सेक्टर-33 स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए लेकिन डॉक्टरों ने जांच कराकर आगे इलाज करने से मना कर दिया। जिसके बाद वह पिता को एक अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गया, लेकिन वहां भी भर्ती करने से मना कर दिया गया। रविवार को जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने सरकारी अस्पताल जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया।

LG Anil Baijal ने पलटा Delhi Government फैसला, अब दिल्ली को Hospitals में सबको मिलेगा इलाज

यही वजह है कि अब सरकार की ओर से अस्पतालों पर सख्ती की जा रही है। ऐसा ही एक मामला BSF से जुड़ा है। BSF ने अपने अस्पतालों को Notice जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है। BSF ने नोटिस में कहा कि कुछ अस्पताल Corona Positive कर्मियों को भर्ती करने में आनाकानी कर रहे हैं। ऐसे में BSF ने कहा है कि अगर अस्पताल Corona Patients को भर्ती नहीं करते या सिविल अस्पतालों में रेफर करते हैं, तो उनको इसलिए स्पष्टीकरण देना होगा।