किसानों का सैंकड़ों ट्रैक्टर के साथ लाल किले पर कब्जा, लग रहे हैं जय किसान के नारे!
सैंकड़ों किसान दर्जनों ट्रैक्टरोंं साथ लाल किले के अंदर घुस गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच आईटीओ पर संघर्ष कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं दूसरी ओर सैंकड़ों किसान दर्जनों ट्रैक्टरोंं साथ लाल किले के अंदर घुस गए हैं। कुछ किसान बाइक के साथ भी नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर किसानों के साथ संघर्ष में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबरें सामने आ रही है। सैंकड़ों किसानों के भी घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं।
Protesting farmers reach Red Fort in Delhi #RepublicDay pic.twitter.com/SaN8uVn2CD
— ANI (@ANI) January 26, 2021
दूसरी ओर किसानों ओर पुलिस के बीच आईटीओ पर संघर्ष खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की ओर आईटीओ पर लगातार लाठीचार्ज और आंसू गैस के माध्यम से किसानों को खदेडऩे का प्रयास कर रही है। वहीं किसान भी अपनी ओर से पूरी तरह से मोर्चा लिए हुए हैं। किसान लगातार लाल किले की ओर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर के बाद दिल्ली के अलग-अलग जगहों से किसान ट्रैक्टर लेकर लाल किले की ओर ही आ रहे हैं।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi