15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मतगणना 8.30 बजे शुरू हुई तो टीवी पर रुझान 8.05 बजे कैसे आए’, सीईसी ने उठाए सवाल

Election Commission of India: सीईसी राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के नतीजों के दिन टीवी चैनलों पर दिखाए गए रुझानों को लेकर सवाल उठाए।

2 min read
Google source verification

Election Commission of India: सीईसी राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा चुनाव के नतीजों के दिन टीवी चैनलों पर दिखाए गए रुझानों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि हमारी मतगणना जब 8.30 पर शुरू हुई तो टीवी चैनल कैसे 8.05 बजे से ही सीटों पर लीड दिखाने लगे…। सीईसी ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए गए सवालों के जबाव भी दिए। उन्होंने ईवीएम को 100 प्रतिशत सुरक्षित बताया और कहा कि लोग पूछते हैं कि किसी देश में पेजर से ब्लॉस्ट कर देते हैं, तो ईवीएम को क्यों नहीं हैक कर सकते? पेजर कनेक्टेड होता है, ईवीएम नहीं। ईवीएम की चेकिंग छह महीने पहले शुरू हो जाती है।

राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में सफल चुनाव को लेकर कहा- 'लंबी कतारों में है बदलते सूरत-ए-हाल की कहानी,रोशन उम्मीदें करेंगी गोया अपने तकदीरों की बयानी, जम्हूरियत के जश्न में आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।' ईवीएम को लेकर उठे सवालों पर शायरना अंदाज में बोले- 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना'।

यह भी पढ़ें- Public Holiday: फिर लगी छुट्टियों की झड़ी! इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस

बैट्री पर भी होते हैं एजेंट के हस्ताक्षर

हरियाणा चुनाव में स्ट्रांग रूप में बंद ईवीएम की बैट्री कथित तौर पर 90 प्रतिशत तक चार्ज पाए जाने को लेकर उठाए सवालों को मुख्य चुनाव आयुक्त ने खारिज किया। उन्होंने बताया कि मतदान से 5-6 दिन पहले ईवीएम की कमिशनिंग होती है। इस दिन सिंबल और बैट्री डाली जाती है। बैट्री पर भी एजेंट के हस्ताक्षर डाले जाते हैं। स्ट्रॉग रूम में त्रिस्तरीय जांच होती है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर 20 शिकायतें आई हैं। हम हर सवाल का तथ्यात्मक रूप से जवाब देते हुए प्रकाशित भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- Delhi Congestion Tax: अब दिल्ली में घुसते ही लगेगा टैक्स? जानें Odd-Even के बाद क्या प्लानिंग ला रही है आतिशी सरकार

तीनों सज्जन फिर आ गए

मुख्य चुनाव आयुक्त ने साथी चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार का परिचय देते हुए कहा-तीनों सज्जन फिर से वापस आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया में सीईसी राजीव कुमार और दोनों चुनाव आयुक्तों को लेकर चर्चित मीम वायरल हुआ था, जिसमें लापता सज्जन बताया गया था।