29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, 5 करोड़ रुपए कैश जब्त

आय से अधिक संपत्ति रखने का मामले में कार्रवाई कर्नाटक कांग्रेस के 2 नेताओं के परिसरों पर आयकर छापे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी

2 min read
Google source verification
जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, 5 करोड़ रुपए कैश जब्त

जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग की दबिश, 5 करोड़ रुपए कैश जब्त

नई दिल्ली। कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं पर आयकर विभाग ( Income Tax (I-T) Department ) ने छापेमार कार्रवाई की है। कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी.परमेश्वर (former Deputy CM G Parameshwara ) और आर.एल.जलप्पा के बेंगलुरू व राज्य में दूसरे जगहों के परिसरों पर 100 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी के दौरान चार से पांच करोड़ की नकदी 'जब्त' की है। सदाशिवनगर में परमेश्वर के आवास से कथित तौर पर करीब 70 लाख की नकदी जब्त की गई है।

टैक्स चोरी करने के मामले में कार्रवाई

मिली जानकारी के मुताबिक जी परमेश्वर और जलप्पा के 25 से 30 परिसरों पर तलाशी और जब्ती की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई टैक्स चोरी और आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि यह संपत्तियां दोनों नेताओं ने अपने संबंधियों व दोस्तों के साथ मिलकर शैक्षिक संस्थानों के संचालन से बनाई हैं।

तलाशी अभियान जारी तक कैश पुष्टि से इनकार

हालांकि, एक आयकर अधिकारी ने नकदी के जब्ती व दस्तावेजों की पुष्टि करने से इनकार कर दिया, क्योंकि तलाशी अभियान जारी है । आयकर अधिकारी ने कहा कि कवायद पूरी होने तक व जब्त किए गए सामानों के मूल्य लगाए जाने तक हम उसका खुलासा नहीं कर सकते। हम अभियान के पूरा होने के बाद बयान जारी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: इसरो ने किया ये बड़ा खुलासा, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से मिली यह अहम जानकारी

शैक्षणिक संस्थानों के जरिए गलत तरीके से संपत्ति बनाने का मामला

बता दें कि 68 साल के जी परमेश्वर राज्य की 14 महीने पुरानी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार में उप मुख्यमंत्री थे और पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं। परमेश्वर व जलप्पा (93) अपने परिवार व रिश्तेदातों के साथ उच्च शैक्षिक संस्थानों की शुरुआत की थी। इन संस्थानों में राज्य के दक्षिण पूर्व में मेडिकल, डेंटल व इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं। परमेश्वर व उनके परिवार द्वारा सिद्धार्थ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन का संचालन किया जाता है।

ये भी पढ़ें: ईडी ने इकबाल मिर्ची के 2 सहयोगियों को गिरफ्तार किया, पूछताछ जारी

वहीं जलप्पा ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन है। इसमें चिक्काबलपुर व कोलार में देवराज उर्स इंजीनियरिंग एंड मेडिकल कॉलेज शामिल है। यह दोनों बेंगलुरू से 70-100 किमी पूर्व में स्थित हैं।