16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD का अलर्ट: इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, ​Independence Day पर ​ऐसा रहेगा मौसम का हाल

भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के अनुसार कल यानी 15 अगस्त ( Independence day ) को Delhi-NCR में बारिश हो सकती है बारिश की वजह से लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम ( Flag hoisting program ) में बाधा पड़ सकती है

2 min read
Google source verification
IMD का अलर्ट: इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, ​Independence Day पर ​ऐसा रहेगा मौसम का हाल

IMD का अलर्ट: इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश, ​Independence Day पर ​ऐसा रहेगा मौसम का हाल

नई दिल्ली। देश के अधिकांश हिस्से इन दिनों मानसूनी बारिश के चपेट में हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( Rain in Delhi-NCR ) समेत समूचे उत्तर भारत ( Rain in North India ) में जहां रह-रह कर बारिश हो रही है, वहीं बिहार ( Bihar Flood ) और असम ( Assam Flood ) समेत कई राज्यों में बाढ़ से बड़ा संकट पैदा हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) के अनुसार कल यानी 15 अगस्त ( Independence day ) को दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे लाल किले पर होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम ( Flag hoisting program ) में बाधा पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-NCR में अगले दो-तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी।

Yuzvendra Chahal आखिर क्यों हैं चर्चा में, जानें युजवेंद्र ने Indian cricket Team में कैसे बनाई जगह?

चक्रवाती परिसंचरण ( Cyclonic circulation ) भी सक्रिय

आईएमडी के अनुसार दिल्ली और उससे सटे इलाके के पास मॉनसून की अक्षरेखा बनी हुई है। इसके साथ ही साउथ-वेस्ट उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण ( Cyclonic circulation ) भी सक्रिय है। बारिश संबंधी एक वजह अरब सागर ( Arabian Sea ) से उठने वाली दक्षिण-पूर्वी हवाओं ( Southeast winds ) और बंगाल की खाड़ी ( Bay of Bengal ) से आने वाली पूर्वी हवाओं से आर्द्रता का बनना है। इन सभी कारणों से दिल्ली—एनसीआर में इस हफ्ते बारिश जारी रहेगी। वहीं, दिल्ली अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के बाद वायु की गुणवत्ता में शुक्रवार को सुधार देखा गया। आंकड़ों के अनुसार, IGI हवाई अड्डे के पास रहने वाले लोगों ने सबसे स्वच्छ हवा का आनंद लिया।

Coronavirus Updates: India में 24 घंटे के भीतर Coronaके 64553 नए केस, एक हजार से अधिक मौतें

दिल्ली में वायु गुणवत्ता का हाल

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च ( System of Air Quality Weather Forecasting and Research ) की एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता ( Delhi's air quality ) को 0-50 में अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 400 से ऊपर को गंभीर रूप से खराब बताया है। आईएएनस के मुताबिक दौरान हवा की गुणवत्ता 'अच्छा' श्रेणी के तहत 45 पर दर्ज की गई। दिल्ली में मार्च में एयर क्वालिटी इंडेक्स 42 अंक के साथ रिकॉर्ड किया गया। उस दौरान देशव्यापी लॉकडाउन लागू था।