17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत दुनिया को फिर दिखाएगा अपनी ताकत, जल्द लॉन्च करेगा अग्नि-5 मिसाइल

दुनिया को अपनी ताकत दिखाने के लिए भारत जल्द ही अग्नि-5 मिसाइल लॉच करने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Agni-V missile

नई दिल्ली। भारत एक बार फिर अपनी सैन्य ताकत दुनिया को दिखाने जा रहा है। भारत अपना पहला अंतरमहाद्विपीय बलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह मिसाइल चीन तक मार करने की क्षमता रखता है। बता दें कि इस मिसाइल को स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) के तहत शामिल किया जाएगा।

20 साल पहले दिखाई थी अपनी ताकत

गौरतलब है कि 20 साल पहले पोकरण में अपने पहले ऑपरेशन शक्ति के तहत भारत ने 5 पोकरण 2 अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर पूरी दुनिया को अपनी ताकत दिखाई थी। अब 20 साल बाद एक बार फिर भारत अपनी सैन्य ताकत दिखाने की तैयारी कर रहा है।

आपस में टकराने से बचे इंडिगो-एयर डेक्कन प्लेन, महज 700 मीटर की दूरी पर थे

5000 किमी रेंज तक मार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रक्षा सूत्रों ने बताया, '5000 किमी, रेंज तक मार कर सकने में सक्षम अग्नि-v के कई सिस्टम और सब सिस्टम एसएफसी की नई अग्नि-5 यूनिट को सौंप दिए गए हैं। मिसाइल की खासियत यह है कि पूरा चीन इसकी जद में है। साथ ही यूरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्से भी इसके रेंज में हैं।'

बिहार: तेज प्रताप और ऐश्वर्या की शादी आज, नीतीश होंगे खास मेहमान

अग्नि-5 का दूसरा ट्रायल जल्द

वही, डिफेंस विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया, 'अग्नि-5 का दूसरा ट्रायल जल्द ही होने वाला है और इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। अप्रैल 2012 से अब तक 4 डिवेलपमेंट ट्रायल भी हो चुके हैं। अगर पूर्व के टेस्ट की तरह अग्नि-5 का परीक्षण सफल होता है तो इसका मिसाइल स्ट्रैटिजिक बेस में शिफ्ट किया जा सकता है।'