
निवाई में शौर्य युवा शक्ति सम्मेलन में सम्बोधित करते हुए वक्ता।
निवाई. वनस्थली मोड़ स्थित एक होटल चौपाल में गुरुवार को भाजयुमो निवाई पीपलू मण्डल के तत्वावधान में शोर्य युवा शक्ति सम्मेलन पूर्व सैनिक सवाई सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं ने पोकरण की मिट्टी का पूजन करके तिलक लगाया।
सम्मेलन में भाजयुमो राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि 11 मई 1998 को तत्कालीन प्रधान मंत्री अटलबिहारी वाजपेयी द्वारा राजस्थान के पोकरण में सफल परमाणु परीक्षण से देश की शक्ति बढ़ी है। प्रशिक्षण प्रमुख हरिहर पारीक, भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश माहुर, जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि आयात पर निर्भर रहने वाला भारत देश निर्यात करने वालो देशों की श्रेणी में आने लगा है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने कहा कि परीक्षण के बाद दुनिया के बहुत से देशो ने भारत पर अनेकों प्रतिबंध लगाए, लेकिन भारत ने इन प्रतिबंधो की परवाह किए बिना शांति पूर्वक अपनी शक्ति बढ़ाने का काम किया है।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमारी शर्मा, जिला महामंत्री दीपक संगत, भाजपा शहर अध्यक्ष रामअवतार घाटी, पंडित महावीर शर्मा, नरेश बंसल, रमाकान्त शर्मा, महामंत्री शेलेन्द्र चौधरी, उपाध्यक्ष महेन्द्रसिंह पंवार, महामंत्री मनोज पाटनी, भाजयुमो शहर अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह नाथावत, जिला महामंत्री रमाकान्त शर्मा, अरनीया मण्डल अध्यक्ष हनुमान जाट, डांगरथल मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, रामसहाय मीणा, गहलोद मण्डल अध्यक्ष गौतम शर्मा, पीपलू मण्डल अध्यक्ष मुकेश सिंह, महामंत्री आशाराम डोई, शहर महामंत्री गिर्राज बोकण, दिनेश गौत्तम, करणसिंह राजावत, नगेन्द्र सिंह, देवेन्द्र निराला, मनोंज वर्मा, रामचरण विजय एवं ओमप्रकाश वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे
विकास के नए आयाम हुए स्थापित
मोर (टोडारायसिंह.) विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा बिना भेदभाव के क्षेत्र में कार्य कर विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हंै। चौधरी मुण्डियाकलां स्थित राउमावि रमसा के तहत अतिरिक्त कक्षा कक्षों के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने मुण्डियाकलां में पशुचिकित्सालय खोलने, मुण्डियाकला से नारेडा सडक़ के डामरीकरण कराने तथा रघुनाथपुरा के लिए पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए अलग से पाइप लाइन बिछाने की घोषणा की। रघुनाथपुरा (काली डूगरी) से मुण्डियाकलां तक डामरीकरण सडक़ का भी शिलान्यास किया। इस दौरान डीआर रामचन्द्र गुर्जर, सरपंच सुलक्षणा कंवर, भागीरथ सिंह, रतनसिंह मौजूद थे।
Published on:
11 May 2018 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
