scriptIndia may get corona vaccine for children till september 2020 | सितंबर तक बच्चों के लिए स्वदेशी टीका आ सकता है | Patrika News

सितंबर तक बच्चों के लिए स्वदेशी टीका आ सकता है

locationनई दिल्लीPublished: Jul 25, 2021 10:03:29 am

डॉ. गुलेरिया ने कहा कि 12 से 18 वर्ष और 6 से 12 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों पर कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल हो चुका है। वर्तमान में 2 से 6 वर्ष के बच्चों पर इस वैक्सीन का परीक्षण चल रहा है।

Corona vaccine for children
नई दिल्ली। भारत में बच्चों के लिए जल्दी कोरोना वैक्सीन मिल सकती है। दिल्ली एम्स (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने इसके संकेत देते हुए कहा कि बच्चों के लिए भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का अंतिम चरण का परीक्षण जारी है। सितंबर तक ट्रायल डेटा सामने आने की संभावना है। इसके बाद बच्चों को टीका लगने का रास्ता साफ हो पाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.