scriptसाल भर खुला रहेगा करतारपुर कॉरिडोर, बिना वीजा के यात्रा कर सकेंगे भारतीय श्रद्धालु | India-Pakistan third meeting regarding Kartarpur corridor | Patrika News

साल भर खुला रहेगा करतारपुर कॉरिडोर, बिना वीजा के यात्रा कर सकेंगे भारतीय श्रद्धालु

Published: Sep 04, 2019 03:03:10 pm

Submitted by:

Mohit sharma

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच तीसरे दौर की वार्ता
भारत के सिख श्रद्धालु बिना वीजा के ही करतारपुर साहिब के दर्शन पा सकेंगे

u.png

नई दिल्ली। बहुप्रतीक्षित करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे दौर की वार्ता हुई।

बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने निर्णय लिया कि भारत के सिख श्रद्धालु अब बिना वीजा के ही सालों साल करतारपुर साहिब के दर्शन पा सकेंगे।

इसके साथ ही भारतीय मूल के वो लोग भी जिनके पास OCI (Overseas Citizenship of India) कार्ड है, करतारपुर साहिब के पावन दशर्न कर सकेंगे।

दोनों ओर के अधिकारियों की यह वार्ता अटारी बॉर्डर पर हुई।

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ताजा समझौते के अनुसार अब 5000 श्रद्धालु हर रोज करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से करतारपुर जा सकेंगे।

हालांकि इस संख्या को समय-समय पर बढ़ाया भी जा सकता है।

दोनों देशों के बीच हुई इस अहम वार्ता में पाकिस्तान ने भारत को आश्वासन दिया है कि वो अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को करतारपुर कॉरिडोर आने की अनुमति देना चाहता है।

सीआरपीएफ की आतंरिक रिपोर्ट में खुलासा, इंटेलिजेंस फेल्योर का परिणाम था पुलवामा हमला

 

ee_1.jpg

इस समझौते के अनुसार करतारपुर कॉरिडोर पूरे साल खुला रहेगा। इसके साथ ही श्रद्धालु अकेले और ग्रुप में दोनों तरह से ही करतारपुर साहित जा सकेंगे।

बैठक में दोनों ही देशों के प्रतिनिधियों ने बुढ़ी रावी नहर पर पुल निर्माण कराने की सहमति जताई है।

ट्रेंडिंग वीडियो