13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या PAK विमान हादसे से सबक लेगा भारत? 25 मई से घरेलू उड़ाने हो रहीं शुरू

कराची में PIA का विमान ( Pakistan plane crash ) दिल दहला देने वाले हादसे का शिकार हो गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी

2 min read
Google source verification
कराची में PIA का विमान ( Pakistan plane crash ) दिल दहला देने वाले हादसे का शिकार हो गया

कराची में PIA का विमान ( Pakistan plane crash ) दिल दहला देने वाले हादसे का शिकार हो गया

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और सिंध प्रांत की राजधानी कराची में शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ( PIA ) का विमान दिल दहला देने वाले हादसे का शिकार हो गया।

PIA के प्रवक्ता अब्दुल्ला हाफिज ने बताया कि विमान में चालक दल के आठ सदस्य और 99 मुसाफिर सवार थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सांत्वना दी है। पड़ोसी मुल्क में हुए इस हादसे की दहल भारत तक पहुंची हैं।

बड़ा सवाल यह है कि क्या भारत को पाकिस्तान के इस हादसे से सीख लेनी चाहिए।

PM मोदी ने किया बंगाल और ओडिशा के 'Cyclone Amphan' प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे, 1500 करोड़ की मदद का ऐलान

25 मई को होंगी घरेलू उड़ाने शुरू

दरअसल, उड़ान के दौरान विमान के इंजन में खराबी आना कोई नई या अनोखी बात नहीं है। लेकिन भारत को इसलिए भी सतर्क हो जाना चाहिए है कि पिछले लगभग तीन महीनों से हमारी भी घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद है।

ऐसे में सभी विमान एयरपोर्ट पर खड़े हैं। अब चूंकि केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू विमानन सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम भी अपने लंबे समय से खड़े विमानों के इंजन और अन्य तकनीकी पहलुओं को जांच लें।

WHO में भारत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डॉ. हर्षवर्धन ने संभाली कार्यकारी बोर्ड की कमान

COVID-19: मोदी सरकार की नई गाइडलाइंस से नाराज Corona warriors, काली पट्टी बांधकर किया विरोध

इंजन के फेल होने का क्या कारण हो सकता है?

इंजन के विफल होने के कई संभावित कारण हैं। किसी विमान का इंजन के फेल होने का बड़ा कारण उसको प्रॉपर पॉवर सप्लाई न मिलना।

दरअसल, इंजन का फेल होना दो तरीके का होता है। पहला Contained engine failure और दूसरा Uncontained engine failure । कंटेंड इंजन फेल्योर वह होता है, जिसमें इंजन में कुछ खराबी आ जाती है, लेकिन बाकि इंजन अपनी जगह ही रहता है।

अनकंटेंड वह, जिसमें इंजन का कोई पुर्जा या हिस्सा टूट जाता है और पूरे इंजन की जमीन पर गिरने तक की नौबत आ जाती है।