scriptindian air force to acquire 10 counter unmanned aircraft systems | एयरबेस की सुरक्षा में अब नहीं लगेगी दुश्मन की सेंध, काउंटर एयरक्राफ्ट सिस्टम खरीद रही भारतीय वायुसेना | Patrika News

एयरबेस की सुरक्षा में अब नहीं लगेगी दुश्मन की सेंध, काउंटर एयरक्राफ्ट सिस्टम खरीद रही भारतीय वायुसेना

locationनई दिल्लीPublished: Jul 06, 2021 02:03:26 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

वायुसेना भविष्य में जम्मू में एयरबेस पर हुए ड्रोन हमलों जैसे धमाकों से निपटने की पुख्ता तैयारी कर रही है। भारतीय वायुसेना ने 10 एंटी-ड्रोन सिस्टम की खरीद शुरू कर दी है।

aircraft systems
aircraft systems

नई दिल्ली। बीते दिनों जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमला हुआ था। इस हमले के बाद वायुसेना काफी सतर्क हो गई है। वायुसेना भविष्य में जम्मू में एयरबेस पर हुए ड्रोन हमलों जैसे धमाकों से निपटने की पुख्ता तैयारी कर रही है। ड्रोन धमाके जैसे अटैक को भविष्य में टालने के लिए भारतीय वायुसेना ने 10 एंटी-ड्रोन सिस्टम की खरीद शुरू कर दी है। वायुसेना ने इसकी खरीद के लिए बोलियां आमंत्रित करने जा रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.