scriptइंडियन आर्मी की एडवाइजरी, Coronavirus से बचने के लिए इन सुझावों पर करें गौर | Indian Army has issued Advisory of to avoid Coronavirus | Patrika News

इंडियन आर्मी की एडवाइजरी, Coronavirus से बचने के लिए इन सुझावों पर करें गौर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 06, 2020 09:53:09 pm

Submitted by:

Mohit sharma

कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना भी अलर्ट
सेना ( Indian Army ) ने कोरोना से बचाव के लिए अपने जवानों के लिए जारी की एडवाइजरी

इंडियन आर्मी की एडवाइजरी, Coronavirus से बचने के​ लिए इन सुझावों पर करें गौर

इंडियन आर्मी की एडवाइजरी, Coronavirus से बचने के​ लिए इन सुझावों पर करें गौर

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ( Indian Army ) भी अलर्ट मोड़ पर आ गई है। यही वजह है कि सेना ने सामूहिक कार्यक्रम ( Public Gathering ) से दूरी बनाने की बात कही है।

भारतीय सेना ( Indian Army ) की ओर से शुक्रवार को इस बात कही जानकारी दी गई। सेना ने कहा कि जब तक देश में हालात नहीं सुधरते तब तक स्‍थानीय सैन्‍य अधिकारी अनावश्‍यक तौर पर सामूहिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से बचेंगे।

यही नहीं सैन्य अधिकारियों को विदेश यात्राओं से भी परहेज रखने को कहा गया है।

इसके साथ ही सभी आर्मी चेकपोस्ट पर नियमित तौर रूप से स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी और काउंसलिंग पर ध्यान दिया जाएगा।

दिल्ली हिंसा: हाईकोर्ट का निर्देश हिंसा में मारे गए लोगों के पोस्टमार्टम की होगी वीडियोग्राफी

b_3.png

भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि आर्मी हॉस्पिटल्स में स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए अलग से OPD और आइसोलेशन वार्ड बनाए जाएंगे।

इसका उद्देश्य कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है। बयान में कहा गया कि आर्मी हॉस्पिटल्स स्थानीय मेडिकल अधिकारियों और लैबोरेट्री के साथ मिलकर काम करेंगे।

300 लोगों की सुविधाओं वाले मानेसर के अलावा जैसलमेर, सूरतगढ़, सिकंदराबाद, चेन्नई और कोलकाता में पांच नई युनिट्स स्थापित की जा रही हैं।

एक अधिकारी ने कहा, 132 सशस्त्र बलों के अस्पतालों को आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने और अलग-अलग ओपीडी की सुविधा के देने लिए कहा गया है।

कोरोना वायरस: केंद्र सरकार की एडवाजरी, मंत्रालयों और विभागों में बंद हो बायोमेट्रिक अटेंडेंस

ttttt_2.png

दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश, देश के इन राज्यों में भी बदला मौसम का मिजाज

इसके साथ ह? कोरोना वायरस ? से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले सेना कोई अधिकारी या जवान को तुरंत मेडिकल जांच और इलाज के लिए कहा गया है।

जबकि ईरान, सिंगापुर, इटली और कोरिया की यात्रा से लौटने वाले उनके परिजनों को भी तुरंत जांच कराने की सलाह दी गई है।

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 31 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कई लोगों को निगरानी में रखा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो