
Yog Guru Baba Ramdev
नई दिल्ली। एलोपेथी साइंस को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में बाबा राम देव एलोपेथी को दिवालिया साइंस कहते नजर आ रहे हैं। अब बयान को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने नाराजगी जाहिर की है।
आईएमए ने इस कथित बयान में इस्तेमाल भाषा को अपमानजनक बताते हुए विरोध दर्ज किया है।आईएमए द्वारका की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "हम राम कृष्ण यादव उर्फ स्वयंभू रामदेव बाबा द्वारा एलोपेथी विज्ञान और डॉक्टरों के प्रति अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की निंदा करते हैं।
वायरल वीडियो में ये कह रहे हैं बाबा रामदेव
बाबा रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बाबा रामदेव एलोपेथी विज्ञान को लेकर ये कहते नजर आ रहे हैं कि, ' एलोपेथी दिवालिया साइंस है।
कोरोना संकट के बीच इनकी दवाएं फेल हो रही हैं, रेमडेसिविर फेल हो गी, एंटीबायोटिक फेल हो गए, स्टेरॉयड से लेकर प्लाज्मा थेरेपी तक सब फेल हो गया। लाखों लोगों की मौत एलोपेथी की दवा खाने से हुई है।'
( नोटः यह एक वायरल वीडियो है, इसकी पुष्टि या सत्यता का दावा पत्रिका डॉट कॉम नहीं करता)
आईएमए ने की कड़ी निंदा
बाबा रामदेव के इस कथिव वायरल वीडियो वाले बयान को लेकर आईएमए ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। आईएमए ने कहा है कि, कोरोना की जंग में 1,200 से ज्यादा डॉक्टरों ने अपनी जान कुर्बान की है। बाबा रामदेव ने उन डॉक्टरों की मौत का अपमान किया।
दरअसल ऐसे समय में जब देश कोरोना के भयानक संकट का सामना कर रहा है, बाबा रामदेव का ऐसा बयान कई डॉक्टरों के काम में नकारात्मकता ला सकता है।
देश में डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना के इस दौर में मरीजों की सेवा कर रहे हैं।
Updated on:
22 May 2021 04:56 pm
Published on:
22 May 2021 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
