scriptIndian Medical Association demand to centre ensure Free Vaccination to above 18 years of Age | IMA की केंद्र से मांग, 18 से अधिक उम्र वालों को लगाई जाए फ्री वैक्सीन | Patrika News

IMA की केंद्र से मांग, 18 से अधिक उम्र वालों को लगाई जाए फ्री वैक्सीन

locationनई दिल्लीPublished: Apr 24, 2021 09:16:54 am

Cooronavirus संकट के बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMA ) ने केंद्र से की मांग, 18 अधिक उम्र वालों को फ्री लगाई जाए वैक्सीन, कीमतों में भी हो पारदर्शिता

IMA demand to central govt ensure free vaccination for above age of 18
IMA demand to central govt ensure free vaccination for above age of 18
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट ( Coronavirus in India ) के बीच चल रहे वैक्सीनेशन ( Vaccination )अभियान में तेजी लाने के लिए जल्द ही इसका तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। तीसरे चरण में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जानी है। इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ( IMD ) ने केंद्र से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को उसके केंद्रों पर मुफ्त टीका सुनिश्चित करने की मांग की है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.