
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह 10 बजे राष्ट्र के नाम संबोधन में 21 दिनों के लिए देशभर में जारी टोटल लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी। अब आगामी 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन जारी रहेगा और इस दौरान दोपहर में मुंबई में ट्रेन चलने की अफवाह फैलने पर हजारों की तादाद में भीड़ बांद्रा रेलवे स्टेशन पहुंच गई। इसे लेकर रेलवे मंत्रालय द्वारा मंगलवार रात एडवायजरी जारी की गई है। मंत्रालय के मुताबिक यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किसी भी तरह की विशेष ट्रेन चलाने की इसकी कोई योजना नहीं है और ऐसी कोई भी भ्रामक खबर न फैलने दें।
रेलवे मंत्रालय द्वारा मंगलवार रात आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर सभी देशवासियों के लिए एडवायजरी जारी की गई। मंत्रालय ने लिखा, "भारतीय रेल द्वारा 3 मई 2020 तक पूरे देश में सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं एवं यात्रियों की भीड़-भाड़ को कम करने हेतु विशेष ट्रेन चलाने की भी कोई योजना नहीं है। सर्व संबंधित इसका संज्ञान लें एवं किसी भी तरह की गलत भ्रामक खबर को ना फैलने दें।"
इससे पहले मंगलवार दोपहर रेलवे द्वारा जारी सूचना में बताया गया था कि COVID-19 की वजह से किए गए लॉकडाउन के चलते 3 मई 2020 तक सभी यात्री रेल सेवाएं रद्द कर दी गई हैं। यूटीएस और पीआरएस सहित सभी टिकट बुकिंग काउंटरों की सेवाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी।
इसमें आगे बताया गया कि ई-टिकट सहित सभी तरह की टिकटों का अग्रिम आरक्षण अगले आदेश तक बंद रहेगा, हालांकि आरक्षण रद्द करने की ऑनलाइन सुविधा जारी रहेगी। रद्द की गई रेलगाड़ियों के लिए पहले से आरक्षित टिकटों का पूरा रिफंड देने की व्यवस्था की गई है। अभी तक रद्द नहीं की गई रेलगाड़ियों के लिए पहले से आरक्षित टिकटों को रद्द कराने पर भी पूरा रिफंड मिलेगा।
लॉकडाउन के मद्देनजर भारतीय रेल की सभी यात्री रेल सेवाओं जिनमें प्रीमियम रेलगाड़ियां, मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियां, यात्री रेलगाड़ियां, उपनगरीय रेल सेवाएं, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि शामिल हैं, को 3 मई 2020 तक रद्द रखने का निर्णय लिया गया है। हालांकि इस दौरान रेलवे देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक सामानों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए माल और पार्सल गाड़ियों का परिचालन जारी रखेगी।
अगले आदेश तक किसी प्रकार के टिकटों की कोई बुकिंग नहीं की जाएगी। जहां तक 3 मई 2020 तक रद्द की गई ट्रेनों का सवाल है, रेलवे द्वारा रिफंड अपने आप ग्राहकों को ऑनलाइन भेज दिए जाएंगे, जबकि जिन लोगों ने काउंटरों से बुकिंग की है वे अपना रिफंड 31 जुलाई, 2020 तक ले सकते हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिये लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया था। लेकिन इसके उलट मुंबई में ये अफवाह फैलाई गई कि दोपहर 3 बजे से ट्रेन खोली जाएगी, जिसकी वजह से बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। ये सभी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए। मजदूरों को उम्मीद थी कि लॉकडाउन खत्म हो जाएगा।
बाद में पुलिस की कार्रवाई के बाद भीड़ हट गई। लोगों को समझाया जा रहा है कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं होगी और हर संभव मदद की जाएगी।
Updated on:
15 Apr 2020 12:46 am
Published on:
15 Apr 2020 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
