8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways ने किराए में किया इतने फीसदी का इजाफा, ये कदम उठाने के पीछे बताई बड़ी वजह

Indian Railways ने कम दूरी वाली ट्रेनों के किराए में की बढ़ोतरी कई ट्रेनों में दोगुना तक बढ़ाया गया किराया 3 फीसदी ट्रेनों का रेलवे ने बढ़ाया किराया

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Feb 25, 2021

Indian Railways

भारतीय रेलवे ने बढ़ाया कम दूरी वाली ट्रेनों का किराया

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्रेनों के किराया ( Train Fare ) में इजाफा कर दिया है। हालांकि ये इजाफा कम दूरी की ट्रेनों को लेकर किया गया है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच ट्रेने किराए के दामों में बढ़ोतरी के चलते सरकार पर विपक्ष के निशाने पर आ गई।

विपक्ष के हंगामे के बाद रेलवे ने सफाई देते हुए कहा कि कोरोनाकाल में शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेन में गैर-जरूरी भीड़ बढ़ने से रोकने के लिए किराये में बढ़ोतरी की गई है।

शिरडी के साईं मंदिर में दर्शनों को लेकर हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या है नया शेड्यूल और किन नए नियमों को साथ ही होंगे दर्शन

इन ट्रेनों में यात्रा होगी महंगी
भारतीय रेलवे ने कम दूरी वाली ट्रेनों के किराए में खासी बढ़ोतरी कर दी है। अब लोकल ट्रेनों से यात्रा के लिए ज्यादा किराया देना होगा।

दोगुना हुए दाम
रेलवे ने लोकल ट्रेनों के किराये में दोगुना तक बढ़ोतरी कर दी है। अब यात्रियों को 25 रुपये की दूरी के लिए 55 रुपये किराया भरना होगा। वहीं, 30 रुपये की जगह अब 60 रुपया किराया वसूला जाएगा।

3 फीसदी ट्रेनों का बढ़ाया किराया
इंडियन रेलवे ने कहा कि कुल संख्‍या की सिर्फ 3 फीसदी ट्रेनों के लिए किराए में बढ़ोतरी की गई है। किराए में की गई इस बढ़ोतरी की मार हर दिन 30-40 किमी तक का सफर करने वाले यात्रियों पर पड़ेगी।

राहुल गांधी ने साधा निशाना
आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कम दूरी के सफर पर रेलवे की ओर से किराये में की गई इस वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

उन्‍होंने ट्वीट कर लिखा- कोविड-19 आपदा आपकी, अवसर सरकार का, पेट्रोल-डीजल-गैस-ट्रेन किराया. मध्यवर्ग को बुरा फंसाया, लूट ने तोड़ी जुमलों की माया! दो दिन पहले जब राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, तब रेलवे ने इसे तथ्‍यात्‍मक रूप से गलत (factually incorrect) बताया था।

ये है रेलवे का तर्क
रेल मंत्रालय ने किराए में बढ़ोतरी के पीछे जो तर्क बताया है उसके मुताबिक कोविड-19 अभी खत्‍म नहीं हुआ है बल्कि कुछ राज्‍यों में हालात फिर से बिगड़ रहे हैं।

राजधानी दिल्ली में एंट्री करना अब नहीं होगा आसान, इन पांच राज्यों से आने वालों को पूरी करना होगी ये खास शर्त

कुछ राज्‍य सुरक्षा के नजरिये से दूसरे राज्‍यों से आने वाले लोगों की स्‍क्रीनिंग कर रहे हैं। यही नहीं, अभी भी कई राज्‍य दूसरे राज्‍यों के लोगों को यात्रा करने से मना कर रहे हैं। उनसे कहा जा रहा है कि बहुत ही जरूरी होने पर सफर करें। ऐसे में किराए में बढ़ोतरी कर गैर जरूरी लोगों को भी सफर करने से रोकने की कोशिश की जा रही है।

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे इस समय 1250 मेल या एक्‍सप्रेस ट्रेनें चला रहा है। इसके अलावा 5350 सब-अर्बन ट्रेनें और 326 पैसेंजर ट्रेनें हर दिन चलाई जा रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग