
Indian Railways: नई 80 स्पेशल ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सीट, IRCTC से ऐसे बुक करें टिकट
नई दिल्ली।
Indian Railways Latest Update: धीरे धीरे देश अनलॉक ( Unlock ) की तरफ बढ़ रहा है। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे भी नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है। शुक्रवार 13 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेन ( 80 Special Train Full List ) का परिचालन शुरू हो गया है। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग ( IRCTC Train Ticket Booking ) 10 सितंबर से चालू हो चुकी है। बता दें कि ये पहले से चल रही 230 स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है, यानि कि अब कुल 310 स्पेशल ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन में भी काफी फायदा होगा, क्योंकि इन ट्रेनों में आपको कंफर्म सीट मिल सकती है।
आधी से ज्यादा सीट खाली!
अगर आप भी रेल यात्रा करना चाहते हैं तो आप रेलवे द्वारा चलाई गई 40 जोड़ी नई ट्रेन में रिजर्वेशन करा सकते हैं। इन ट्रेनों में आप कंफर्म टिकट पा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, इन नई स्पेशल ट्रेनों में आधी से ज्यादा सीट्स खाली हैं। रेलवे ने जितनी ट्रेनें चलाई हैं, उनमें से सिर्फ दो ट्रेने ही फुल हो पाई हैं। अन्य ट्रेनों में सीट खाली हैं, ऐसे में आपको आसानी से इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिल सकता है।
यात्रा के लिए जरूरी दिशानिर्देश ( Guidelines For Passengers )
–केवल कंफर्म टिकट मिलने के बाद ही यात्रियों को स्टेशन पर एंट्री दी जाएगी।
–यात्रियों को करीब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा।
–स्टेशन पर प्रवेश से पहले यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी।
–थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी यात्री में कोई भी लक्षण दिखाई देने पर यात्रा की अनुमति नहीं होगी।
–मोबाइल में आरोग्य सेतु APP होना जरूरी है।
–यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे।
–ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करना अनिवार्य होगा।
–ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा।
80 स्पेशल ट्रेन की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
80 स्पेशल ट्रेन के लिए टिकट कैसे बुक करें, जानने के लिए यहां क्लिक करें
Updated on:
14 Sept 2020 04:42 pm
Published on:
14 Sept 2020 09:50 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
