16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपस में टकराने से बचे इंडिगो-एयर डेक्कन प्लेन, महज 700 मीटर की दूरी पर थे दोनों

बांग्लादेश में इंडिगो-एयर डेक्कन प्लेन आपस में टकराने से बचे। कुछ इस तरह टला बड़ा विमान हादसा।

2 min read
Google source verification
plane

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक बड़ा विमान हादसा टल गया। इंडिगो और एयर डेक्कन के प्लेन ढाका के हवाईक्षेत्र में एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे, लेकिन आपस में टकराने से बाल-बाल बच गए। दोनों विमान के पायलट को एक स्वचालित चेतावनी प्रणाली से विमानों के आमने-सामने आने की सूचना दी गई, तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई।

2 मई की घटना

विमान नियमों के अुनसार दो विमानों के बीच जितना अंतर होना अनिवार्य बनाया गया है उसके अलग दोनों ही प्लेन एक-दूसरे के बेहद करीब थे। बता दें कि यह घटना दो मई की है। बांग्लादेश के हवाईक्षेत्र में इंडिगो का विमान कोलकाता से अगरतला जा रहा था। वहीं, एयर डेक्कन का विमान अगरतला से कोलकाता आ रहा था। इस दौरान दोनों प्लेन हवा में एक-दूसरे के नजदीक आ गए।

लड़का बनना चाहती थी लड़की घरवालों ने नहीं दी इजाजत, छत से कूदकर कर दे दी जान

हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

दोनों विमान इतने करीब थे की कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। यह हादस कितना बड़ा हो सकता था इसे इस बात से ही समझा जा सकता है कि इंडिगो का एयरबस ए 320 विमान और डेक्कन का बीचक्राफ्ट 1900 डी प्लेन एक-दूसरे से महज 700 मीटर की दूरी पर थे।

700 मीटर का था अंतर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, '2 मई को एयर डेक्कन का जो प्लेने अगरतला की ओर उतर रहा था वह 9,000 फुट की ऊंचाई पर था। वहीं, इस दौरान इंडिगो का विमान उड़ान भर रहा था और उसकी ऊंचाई 8,300 फुट थी। दोनों के बीच महज 700 मीटर का अंतर था। तभी प्लेन में लगे टीसीएएस ने दोनों पायलटों को चेतावनी दी कि वह विमान को एक दूसरे से सुरक्षित दूरी पर ले जाएं।’

घटना की जांच जारी

वहीं, इंडिगो के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है। डेक्कन के अधिकारी ने कहा कि यह घटना ‘एयरप्रॉक्स’ की घटना है। इस संबंध में जांच की जा रही है।

दिल्ली: युवक ने शादी के महज एक महीने बाद मेट्रो के सामने कूदकर की खुदकुशी

क्या होता है टीसीएएस?

टीसीएएस प्लेन में लगी एक मशीन है जो पायलटों को विमान के आसपास एयर ट्रैफिक की जानकारी देता है। साथ ही उन्हें आसपास में होने वाली किसी भी घटना की पहले की सूचना देता है, जिससे कोई दुर्घटना ना घटित हो सके।

क्या होता है एयरप्रॉक्स?

एयरप्रॉक्स से आशय ऐसी स्थिति से होता है जब दो विमान एक मानक दूरी से ज्यादा नजदीक आ जाते हैं।