3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई: इंडिगो विमान से धुंआ निकलने की खबर, रनवे पर आपात स्थिति में उतारा गया

खबर मिली थी कि विमान से धुंआ निकल रहा है जिसके बाद से विमान में हड़कंप मच गया।

2 min read
Google source verification
Indigo

नई दिल्ली। मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराने की खबर है। जानकारी के अनुसार दुबई जाने वाले इंडिगो एयरलाइन के विमान को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे आपातकालीन स्थिति में लैंड करवाया गया।

विमान से धुंआ निकलने की खबर

खबर मिली थी कि विमान से धुंआ निकल रहा है जिसके बाद से विमान में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। हालांकि बाद में पता चला कि धुंआ निकलने की सूचना झूठी थी।

प्लेन में मच्छर की शिकायत करना डाॅक्टर को पड़ा भारी, क्रू ने दिखाया बाहर का रास्ता

मुख्य रनवे पर आपात स्थिति में लैंडिंग

सूत्रों के अनुसार इंडिगो के विमान एयरबस ए 320 को रात 8 बजकर 15 मिनट पर दुबई के लिए उडान भरनी थी। लेकिन रात नौ बजकर 15 मिनट पर विमान में से धुंआ निकलने की खबर फैल गई जिसके बाद से विमान को छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुख्य रनवे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

एयरलाइन्स का बयान

एयरलाइन्स ने मामले पर बयान दिया कि दुबई जाने वाली उड़ान को धुएं की चेतावनी के कारण मुंबई लौटना पड़ा था।

इंडिगो के बाद अब जेट एयरवेज भी नहीं करेगी एयर इंडिया में विनिवेश

पहले भी हुआ ऐसा ही हादसा

बता दें कि कुछ महीने भी इंडिगो का एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया था। जब इंडिगो का विमान हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हो रही थी तभी विमान का टायर फट गया। बता दें कि जब हादसा हुआ था उस समय विमान की गति धीरे थी। घटना का पता लगने के तुरंत बाद ही बचाव दल मौके पर पहुंच गया और एक नवजात सहित सभी 73 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

कई उड़ानों पर पड़ा था असर

इस हादसे के बाद से कई हवाई उड़ानों पर असर हुआ। कुछ उड़ानों को तो पास के हवाईअड्डे की ओर मोड़ा गया था। जिसकी वजह से राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कई और विमानों के परिचालन को रोका दिया गया था।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग