आईजीआई विश्व के टॉप 50 एयरपोर्ट में शामिल, हैदराबाद को मिला ये पुरस्कार
नई दिल्लीPublished: Aug 09, 2021 08:03:46 pm
स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2021 इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली को मिला है। दुनिया के टॉप 50 एयरपोर्ट में शामिल होने वाला देश का एकमात्र एयरपोर्ट है


igi airport
नई दिल्ली। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) को सेंट्रल एशिया के बेहतरीन एयरपोर्ट (Airport) का अवार्ड दिया गया है। विश्व के टॉप 50 एयरपोर्ट में शामिल ये देश का इकलौता एयरपोर्ट है। इसे स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड 2021 (Skytrax World Airport Award) दिया गया है।