7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में लश्कर, खुफिया जानकारी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी खुफिया जानकारी से पता चला है कि लश्कर अमरनाथ यात्रा में पड़ने वाले पिस्सू टॉप और शेषनाग स्थानों पर हमले की फिराक में है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 28, 2018

Amarnath

अमरनाथ यात्रा पर हमले की फिराक में लश्कर, खुफिया जानकारी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला की साजिश रच रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगी खुफिया जानकारी से पता चला है कि लश्कर अमरनाथ यात्रा में पड़ने वाले पिस्सू टॉप और शेषनाग स्थानों पर हमले की फिराक में है। बता दें कि 3000 अमरनाथ श्रद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार को रवाना हो चुका है।

दिल्ली में ब्लैक आउट के आसार, पॉवर प्लांट के पास केवल दो दिन का कोयला स्टॉक

वहीं, खुफिया विभाग से मिल इस बड़ी जानकारी के बाद सुरक्षा बलों के धार्मिक महत्व के कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा बलों के अनुसार यात्रा के दौरान कोई अनहोनी न हो, इस लिहाज से पहले से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। बता दें कि अमरनाथ यात्रा पूरे 60 दिन तक चलेगी। इस दौरान श्रद्धालु दुर्गम रास्तों से होते हुए शिवलिंग के दर्शन करेंगे।

मनाली: नाबालिग छात्रा को तीन दिन तक बंधक बनाकर सामुहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार

खुफिया विभाग ने एक जानकारी साझा करते हुए आशंका जताई है कि सुरक्षाबलों की चौकसी के चलते अगर आतंकी अमरनाथ यात्रा के दौरान हमला करने में नाकामयाब होते हैं तो वह अनंतनाग, पहलगाम और पुलवामा में किसी आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इसके साथ ही आतंकियों की नजर कठुआ जिले के हीरानगर और सांबा जिले में आर्मी कैंपों पर जा सकती है। हालांकि हमले की आशंका के चलते सुरक्षाबलों को मुस्तैद कर दिया गया है।

दिल्ली में बारिश के बाद 2 डिग्री तक गिर गया पारा, न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज

उन्होंने कहा कि वहीं, हिज्बुल ने अमरानाथ यात्रा के दौरान कोई भी हमला करने से साफ इनकार किया है। इसको लेकर हिज्बुल ने एक आॅडियो पर जारी किया है। इस आॅडियो में हिज्बुल ऑपरेशनल कमांडर रियाज नाइकू कह रहा है कि अमरनाथ यात्रा उनका निशाना नहीं हैं और श्रद्धालु उनके मेहमान हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग