28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC की वेबसाइट बताएगी अब वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की कितनी है संभावना

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एक अनुमान लगाने वाली सेवा शुरु की जा रही है जो यात्रियों को बताएगा कि उसका वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं।

2 min read
Google source verification
IRCTC की नई सेवा शुरू

IRCTC की वेबसाइट बताएगी अब वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की कितनी है संभावना

नई दिल्ली। ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब आपकी वेटिंग टिकट कन्फर्म होगी या नहीं इसकी जानकारी आईआरससीटीसी की वेबसाइट पर दी जाएगी। दरअसल ट्रेन का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को बहुत बार कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है और वे वेटिंग टिकट ले लेते हैं। इसपर उसे बाद में पता नहीं चल पाता है कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। लेकिन अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एक अनुमान लगाने वाली सेवा शुरु की जा रही है जो यात्रियों को बताएगा कि उसका वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, और कन्फर्म होने की कितनी संभावना है।

आईआरसीटीसी की नई वेबसाईट होगी लाइव

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यरात्रि से आईआरसीटीसी की नई वेबसाईट लाइव होगी। ट्रेन यात्री अपनी वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना की जानकारी ले सकेंगे। बता दें कि आईआरसीटीसी की यह नई सेवा सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) द्वारा विकसित नये एल्गोरिदम पर आधारित होगा। आपको बता दें कि रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब इस नई वेबसाइट के फीचर के माध्यम से टिकट बुकिंग ट्रेंड के आधार पर कोई इस बात का अनुमान लगा सकता है कि वेटिंग वाले या आरएसी टिकट कन्फर्म होने की संभावना कितनी है। अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब रेलवे अपने पैसेंजर ऑपरेशन और बुकिंग पैटर्न का डेटा माइन करेगा। बता दें कि पुराने आंकड़ों के संग्रह का विश्लेषण करके नई सूचना जुटाने की प्रक्रिया को ही डेटा माइनिंग कहा जाता है।

railway ने यूपी-बिहार और मुंबई की इन ट्रेनों को किया रद्द, नौ दिनों तक नहीं चलेंगी कई ट्रेन

रेल मंत्री पीयूष गोयल का है यह विचार

आपको बता दें कि रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस नई तकनीक का विचार रेल मंत्री पीयूष गोयल का है। पिछले वर्ष रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह विचार दिया था और कहा था कि एक वर्ष के अंदर आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर यह सेवा शुरू करने की प्रक्रिया को पूरा करना है।