
IRCTC की वेबसाइट बताएगी अब वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की कितनी है संभावना
नई दिल्ली। ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए एक खुशखबरी है। अब आपकी वेटिंग टिकट कन्फर्म होगी या नहीं इसकी जानकारी आईआरससीटीसी की वेबसाइट पर दी जाएगी। दरअसल ट्रेन का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को बहुत बार कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है और वे वेटिंग टिकट ले लेते हैं। इसपर उसे बाद में पता नहीं चल पाता है कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं। लेकिन अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एक अनुमान लगाने वाली सेवा शुरु की जा रही है जो यात्रियों को बताएगा कि उसका वेटिंग टिकट कन्फर्म हुआ है या नहीं, और कन्फर्म होने की कितनी संभावना है।
आईआरसीटीसी की नई वेबसाईट होगी लाइव
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अब मध्यरात्रि से आईआरसीटीसी की नई वेबसाईट लाइव होगी। ट्रेन यात्री अपनी वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना की जानकारी ले सकेंगे। बता दें कि आईआरसीटीसी की यह नई सेवा सेंटर फॉर रेलवे इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स (सीआरआईएस) द्वारा विकसित नये एल्गोरिदम पर आधारित होगा। आपको बता दें कि रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब इस नई वेबसाइट के फीचर के माध्यम से टिकट बुकिंग ट्रेंड के आधार पर कोई इस बात का अनुमान लगा सकता है कि वेटिंग वाले या आरएसी टिकट कन्फर्म होने की संभावना कितनी है। अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब रेलवे अपने पैसेंजर ऑपरेशन और बुकिंग पैटर्न का डेटा माइन करेगा। बता दें कि पुराने आंकड़ों के संग्रह का विश्लेषण करके नई सूचना जुटाने की प्रक्रिया को ही डेटा माइनिंग कहा जाता है।
रेल मंत्री पीयूष गोयल का है यह विचार
आपको बता दें कि रेलवे अधिकारी ने बताया कि इस नई तकनीक का विचार रेल मंत्री पीयूष गोयल का है। पिछले वर्ष रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह विचार दिया था और कहा था कि एक वर्ष के अंदर आईआरसीटीसी की वेबसाईट पर यह सेवा शुरू करने की प्रक्रिया को पूरा करना है।
Published on:
29 May 2018 02:34 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
