
ISRO launch communication satellite CMS-01
नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज यानी गुरुवार को ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण वाहन (पीएसएलवी)-सी50 से सीएमएस-01 सैटेलाइट को लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है इस सैटेलाइट को लॉन्च करने के बाद ISRO को तकनीकी क्षेत्र में एक नया आयाम हासिल हो गया है।
अगले सात साल तक देगा अपनी सेवाएं
दरअसल, ISRO ने जिस सीएमएस-01 सैटेलाइट CMS-01 (PSLV C-50 satellite) को लांच किया है वे एक कम्युनिकेशन यानी संचार सैटेलाइट है। आज 3:41 बजे सैटेलाइट को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया गया है। ISRO ने बुधवार दोपहर 02:41 बजे से 25 घंटे का काउनटडाउन लगा दिया था। ISRO के मुताबिक यह सैटेलाइट 2011 में लांच जीसैट-2 टेलीकम्युनिकेशन सैटेलाइट की जगह लेगा और अगले सात साल तक अपनी सेवाएं देगा।
आज लांच हुआ सैटेलाइट
बता दें सीएमएस-01 सैटेलाइट को मोबाइल और टीवी के सिग्नल को बढ़ाने के लिए लांच किया गया है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बताया कि ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) का यह 52 वां अभियान हैय़ ‘PSLV-CMS-01 अभियान अभियान के लिए उलटी गिनती श्री हरिकोटा रेंज (SHAR) से आज दोपहर दो बज कर 41 मिनट पर शुरू हो गई थी.’ दोपहर ठीक तीन बज कर 41 मिनट पर पीएसएलवी-सी50 रॉकेट अंतरिक्ष के लिए रवाना किया गया।
अंडमान निकोबार में मिलेगा फायदा
मिली जानकारी के मुताबिक इस सैटेलाइट को अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप को कवर करने वाले फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम के विस्तारित सी बैंड में सेवाएं मुहैया करने के लिए तैयार किया गया है। इसरो का दावा है कि इस सैटेलाइट की वजह से टीवी और मोबाइन सिग्नल, चैनलों की पिक्चर क्वालिटी पहले से बहुत बेहतर हो जाएगी। इसके साथ ही टेली-एजुकेशन, टेली-मेडिसिन को आगे बढ़ाने और आपदा प्रबंधन के दौरान भी ये सैटेलाइट सरकार की मदद करेगा।
Published on:
17 Dec 2020 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
