
कराची से जैश आंतकियों का खत, 8 अक्टूबर तक रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की दी धमकी
नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची से आंतकियों ने भारत के रेलवे स्टेशनों और मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी है। मुंबई, जयपुर और हरियाणा के रेवाड़ी और रोहतक रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी भरा खत भेजा है। जैश के आतंकी संगठन ने पत्र लिखकर 8 अक्टूबर तक स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की धमकी दी है। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का धमकी पत्र मिलने की पुष्टि की है। एहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों ने इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है।
इसी हफ्ते जैश के तीन आतंकी गिरफ्तार
गौरतलब है कि इसी हफ्ते जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू के कठुआ से धर दबोचा था। पुलिस ने उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया था। पुलिस पूछताछ में आतंकियों खुलासा किया था कि हथियार की बरामदगी एक ट्रक से हुई थी जो पंजाब से कश्मीर जा रहा था।
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद से हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, लेकिन आतंकी लगातार लोगों में डर का माहौल पैदा करने की कोशिश में हैं। आतंकी घाटी में पोस्टर लगाकर नौकरी पेशा लोगों को डराने और धमकाने में लगे हुए हैं।
घाटी में लोगों में डर फैला रहा आतंकी संगठन
घाटी के लोगों में भय पैदा करने के लिए आतंकी लोगों की हत्याओं का सहारा ले रहे हैं। शोपियां, सोपोर समेत अन्य जगहों पर हिजबुल मुजाहिदीन के पोस्टर लगाए गए हैं। इसके अलावा आतंकियों ने रविवार को सेब कारोबारियों को धमकी देते हुए पूरी फसल में आग लगा दी।
गौरतलब है कि पिछले महीने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकियों ने दिल्ली के लालकिले और इंडिया गेट पर आतंकी हमला करने की धमकी दी थी। साथ ही कश्मीर में कई जगहों पर हमले की भी धमकी दी गई है।
Updated on:
16 Sept 2019 09:12 am
Published on:
15 Sept 2019 08:42 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
