
Jammu-Kashmir भाजपा अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव, Jitendra Singh व Ram Madhav क्वारंटाइन में
नई दिल्ली। केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ( Union Minister of State Jitendra Singh ) और भाजपा महासचिव राम माधव ( BJP general secretary Ram Madhav ) ने भाजपा जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष रविंदर रैना ( BJP Jammu and Kashmir President Ravinder Raina ) को कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाए जाने के बाद खुद को 'होम क्वारंटाइन' ( Home quarantine ) कर लिया है। मंत्री ने मंगलवार को कहा कि वह शाम चार बजे से सेल्फ क्वारंटाइन ( Self quarantine) में चले गए हैं। उन्होंने बताया कि वह 12 जुलाई को रैना के साथ श्रीनगर से बांदीपोरा ( Srinagar to Bandipora ) गए थे। डॉक्टरों ने कहा कि रैना को रियासी जिले में कटरा शहर के नारायण अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। इसी कारण से माधव भी कुछ दिनों तक क्वारंटाइन में हैं।
उन्होंने कहा कि दो हफ्तों में मेरा पांच बार टेस्ट किया गया, रिपोर्ट में निगेटिव पाया गया हूं। फिर भी मेरी और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरत रहा हूं। अभी दो दिन पहले, रैना ने केंद्रीय राज्य मंत्री (पीएमओ) जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा के स्थानीय नेता वसीम बारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी, जिन्हें उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा शहर में भाई और पिता के साथ आतंकवादियों ने मार डाला था।
आपको बता दें कि भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना को मंगलवार कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी डॉक्टरों ने दी। डॉक्टरों ने कहा, "हां, कोरोनावायरस टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है।" डॉक्टरों ने कहा कि रैना को रियासी जिले में कटरा शहर के नारायण अस्पताल में आईसोलेशन में रखा गया है।
अभी दो दिन पहले, रैना ने केंद्रीय राज्य मंत्री (पीएमओ) जितेंद्र सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव और कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा के स्थानीय नेता वसीम बारी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी, जिन्हें उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा शहर में भाई और पिता के साथ आतंकवादियों ने मार डाला था। पिछले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख, दिलबाग सिंह और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, जावेद मुज्तबा गिलानी को कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाया गया था।
Updated on:
14 Jul 2020 10:11 pm
Published on:
14 Jul 2020 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
