21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता, 24 घंटे में चार एनकाउंटर में मार गिराए 8 आतंकी

घाटी में एनकाउंटर ( Jammu and Kashmir encounter ) में गुरुवार को दो और शुक्रवार को छह आतंकियों को मार ( Security forces killed terrorist ) गिराया गया। शोपियां में चल रही है मुठभेड़ ( JK shopian encounter ), पांच आतंकी किए जा चुके है ढेर ( terrorists killed)। दूसरा एनकाउंटर दक्षिण कश्मीर के पंपोर ( encounter in kashmir ) में हुआ, तलाशी अभियान जारी।

2 min read
Google source verification
Encounter in Jammu and Kashmir

Encounter in Jammu and Kashmir

श्रीनगर। घाटी में सुरक्षाबल के जवान आतंकवादियों का काल ( Security forces killed terrorist ) बन गए हैं। आलम यह है कि बीते 24 घंटों में अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथों 8 आतंकी ठोक दिए गए हैं। पुलिस ( jammu and kashmir police ) और सैन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिलों में चल रहे दो एनकाउंटर ( Jammu and Kashmir encounter ) में छह आतंकवादियों को मार गिराया है।

अब चीन की एक भी गलती पर भारत करेगा ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल, IBG-TC नहीं देंगे कोई मौक

सुरक्षाबलों के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार यानी इन दो दिनों में हुई दो मुठभेड़ों में आठ आतंकवादी मारे गए हैं। गुरुवार को दोनों जिलों में दो आतंकवादी मारे गए थे। भारतीय सेना के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि आतंकवादियों में पांच शोपियां में और तीन पुलवामा में मारे ( terrorists killed ) गए हैं।

शोपियां में शुक्रवार को जारी मुठभेड़ ( JK shopian encounter ) में एक और आतंकवादी को मार गिराया गया है। इस मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं। श्रीनगर में रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में शोपियां जिले के मुंड इलाके में दो और आतंकवादियों का सफाया कर दिया गया है। अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

बार्डर पर सैनिक तो देश के अंदर नुकसान पहुंचाने आ रहे चीनी हैकर्स, इन कंपनियों पर मंडरा रहा है खतरा

जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ( J&K DGP Dilbagh Singh ) ने बताया कि दक्षिण कश्मीर ( encounter in kashmir ) के पंपोर में सुरक्षाकर्मियों द्वारा शुक्रवार को तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा, "दोनों ऑपरेशन आज सुबह फिर शुरू किए गए। पंपोर में मीज में एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद दो अन्य लोग स्थानीय जामिया मस्जिद में घुस गए। जो एक बहुत बड़ी मस्जिद है। इस दौरान संयम बरता गया और केवल सीमित रणनीति का इस्तेमाल किया गया।"

उन्होंने कहा, "मस्जिद में छिपे दो आतंकवादियों को भी ऑपरेशन कर रही पार्टी ने मार गिराया है। इसके साथ ही मीज़, पंपोर में छिपे तीनों आतंकवादियों को खत्म कर दिया गया है। क्षेत्र में और तलाशी अभियान जारी है।"

नेपाल ने बार्डर पर बढ़ाई चौकसी, सेनाध्यक्ष ने लिया हालात का जायजा

वहीं, एनकाउंटर को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के हवाले से लिखा, "#MeejPamporeEncounterUpdate: धैर्य और पेशेवर तरीके ने काम किया। फायरिंग और आईईडी का कोई उपयोग नहीं। आंसू गैस के गोले का ही इस्तेमाल किया। मस्जिद की पवित्रता बनाए रखी गई। मस्जिद के अंदर छिपे दोनों आतंकवादियों को मार गिराया गया।"

वहीं, शुक्रवार सुबह लगभग 10:45 बजे पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम उल्लंघन शुरू किया। पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार के साथ छोटे हथियारों से गोलीबारी करके युद्धविराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।