
नई दिल्ली। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने आतंकी घटना में संलिप्त आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस बारे में मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलवामा विस्फोट की जांच के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति शारिक अहमद की संलिप्तता पाई थी। अहमद लगातार विदेश स्थित आतंकियों से बात कर रहा था और क्षेत्र आतंकी हमले की योजना बना रहा था।
जानकारी के मुताबिक अहमद ने अपने तीन आतंकवादी सहयोगियों की मदद से हमले की साजिश रची। जिसके बाद पुलवामा के अरहाल क्षेत्र में आतंकी हमले को अंजाम दिया। तीनों आतंकवादियों की पहचान आकिब अहमद, आदिल अहमद और ओवैस अहमद के रूप में हुई।
इस मामले में जांच से खुलासा हुआ कि चारों आतंकवादियों का संबंध जेईएम से है। चारों ने क्षेत्र में हमले की साजिश रचने और इसे अंजाम तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाई। आतंकवादियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
Updated on:
19 Nov 2019 08:18 pm
Published on:
19 Nov 2019 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
