scriptPoK पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- अबकी बार, उस पार | Jammu-Kashmir: Giriraj Singh spoke on PoK | Patrika News

PoK पर बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह- अबकी बार, उस पार

Published: Aug 20, 2019 03:22:29 pm

Submitted by:

Mohit sharma

PoK पर Union Minister Giriraj Singh का नया नारा
लिखा, ‘जय कश्मीर जय भारत, अबकी बार उस पार
अमित शाह ने संसद में PoK भी कश्मीर का अभिन्न हिस्सा बताया था

Union Minister Giriraj Singh

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के बाद पैदा हुआ सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बयानों से देश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। ताजा मामला मोदी कैबिनेट के दिग्गज मंत्री गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) से जुड़ा है।

 

https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1163645137529950208?ref_src=twsrc%5Etfw

दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) ने कश्मीर मसले को लेकर नया नारा दिया है। गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जय कश्मीर जय भारत, अबकी बार उस पार।’

जम्मू-कश्मीर पर PM मोदी का बयान- आर्टिकल 370 का विरोध करने वाले रखते हैं आतंकवाद से सहानुभूति

 

 Union Minister Giriraj Singh

राजनीतिक जानकार गिरिराज सिंह ( Union Minister Giriraj Singh ) के ट्वीट के मायने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( PoK ) से जोड़कर देख रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी संसद में PoK भी कश्मीर का अभिन्न हिस्सा बताया था।

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने पाकिस्तान को दी चेतावनी- दुस्साहस का करारा जवाब मिलेगा

 

 Union Minister Giriraj Singh

दरअसल, यह बात 6 अगस्त की है, जब गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में बोलते हुए कहा था कि जम्मू कश्मीर के साथ ही पीओके और अक्साई चीन भी भारत का ही हिस्सा है। शाह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर की देश के लिए इतनी अहमयित है कि उसके लिए नेता अपनी जान तक देने के लिए तैयार हैं।

PAK को सेना प्रमुख बिपिन रावत की चेतावनी, सीमा पर हरकत का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब

 

 Union Minister Giriraj Singh

इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कश्मीर मसले पर अपना रुख भी साफ करने को कहा था।

ट्रेंडिंग वीडियो