scriptकश्मीर : डोडा में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के 2 आतंकी मार गिराए, सेना का जवान भी शहीद | Jammu-Kashmir: Hizbul Mujahideen Terrorist killed in Doda Encounter | Patrika News

कश्मीर : डोडा में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के 2 आतंकी मार गिराए, सेना का जवान भी शहीद

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2020 08:26:07 pm

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) के डोडा ( Doda ) से बड़ी खबर सामने आई
डोडा ( Doda ) में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया

 

कश्मीर: डोडा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए हिज्बुल के 2 आतंकी, सेना का जवान भी शहीद

कश्मीर: डोडा में सुरक्षाबलों ने मार गिराए हिज्बुल के 2 आतंकी, सेना का जवान भी शहीद

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) के डोडा ( Doda ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

हालांकि इस दौरान भारतीय सेना ( Indian Army ) का एक जवान भी शहीद हो गया।

सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए एक आतंकी की पहचान ताहिर बट ( terrorist Tahir Ahmad Bhat ) के रूप में हुई है, जबकि उसके साथी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

प्रवासी मजदूरों को लेकर चिंता में प्रियंका गांधी, जानें CM योगी पर लगाया क्या आरोप?

 

https://twitter.com/ANI/status/1261983680865505280?ref_src=twsrc%5Etfw

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद डोडा में मुठभेड़ शुरू हो गई।

सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और आतंकियों के ठिकाने पर पहुंचे। जवानों को देखकर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया।

एक रिपोर्ट के अनुसार के सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ डोडा के गुडुना इलाके में हुई।

हिमाचल प्रदेश में घुसे चीनी हेलिकॉप्टर्स, भारत में सीमा पर बढ़ाई चौकसी

https://twitter.com/ANI/status/1261981814081478656?ref_src=twsrc%5Etfw

मुठभेड़ में मारा गया आतंकी मोस्ट वांटेड आतंकी ताहिर अहमद भट पुलवामा के मंगलपोरा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।

ताहिर डोडा के हिज्बुल मुजाहिदीन ( Hizbul Mujahideen ) कमांडर हारून अब्बास वानी का नजदीकि था।

वहीं, जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इस ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की तारीफ की है।

लॉकडाउन 4.0 में क्या है DMRC की तैयारी? कोलंबिया मेट्रो सर्विस का प्लान दे रहा सीख

https://twitter.com/ANI/status/1261981814081478656?ref_src=twsrc%5Etfw

डीजीपी ने कहा कि पुलिस को आतंकियों के छिपे होने का विशेष इनपुट मिला था। जिसके बाद डोडा में रात को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने सेना के एक जवान के शहीद होने पर दुख जताया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो