scriptश्रीनगर: 29 साल बाद लौटे कश्मीरी पंडित, कहा- मुसलमानों ने नायक की तरह स्वागत किया | Jammu-Kashmir Kashmiri Pandit family has returned to Srinagar after 29 years | Patrika News

श्रीनगर: 29 साल बाद लौटे कश्मीरी पंडित, कहा- मुसलमानों ने नायक की तरह स्वागत किया

Published: May 02, 2019 04:16:29 pm

Submitted by:

Chandra Prakash

जम्मू कश्मीर घाटी में अमन के संकेत
पलायन कर चुके कश्मीरी पंडित की हुई घर वापसी
कहा- जम्मू कश्मीर जैसी कोई जगह ही नहीं

Kashmiri Pandit

श्रीनगर: 29 साल बाद लौटे कश्मीरी पंडित, कहा- मुसलमानों ने नायक की तरह स्वागत किया

नई दिल्ली। 29 साल पहले प्रताड़ना और आतंक की वजह से घाटी छोड़ने वाले कश्मीरी पंडितों ( kashmiri pandit ) की जम्मू कश्मीर ( Jammu-Kashmir) में फिर वापसी हो रही है। खबर के मुताबिक 74 वर्षीय रोशन लाल अपने परिवार के साथ श्रीनगर लौट आए हैं।

पुलवामा हमले के 75 दिन बाद भारत ने फिर लिया बदला, आतंक के आका मसूद पर कसा शिकंजा

नई शुरुआत करना चाहता हूं: रोशन लाल

कश्मीरी पंडित रोशन लाल मावा ने श्रीनगर के बोहरी कदल इलाके में दोबारा अपनी ड्राई फ्रूट्स की दुकान खोल ली है। उन्होंने कहा कि जब वापस लौटने पर किसी नायक की तरह मेरा स्वागत हुआ। मेरे घर और दुकान के आसपास रहने वाले मुस्लिम परिवार मुझे बहुत प्यार दिया और मुझे पगड़ी भी पहनाई। रोशन लाल कहते हैं कि बीता हुआ कल भुलकर अब मैं फिर एक नए सिरे से जीवन की शुरुआत करना चाहता हूं।

गढ़चिरौली हमला: नक्सलियों ने पुलिस को अपने जाल में फंसाकर हमले को दिया अंजाम

आपबीती बताते हुए भावुक हुए रोशन

29 साल पहले हुई घटना को याद करते हुए रोशन लाल ने बताया कि 1990 में अक्टूबर का महीना था। इसी इलाके में मेरे पिता की दुकान थी। मैं उस दिन दुकान पर ही था। तभी कुछ लोग आए हथियार लेकर आए और मुझे चार गोलियां मारी। एक गोली मेरे सिर में लग गई थी। उसके बाद मेरा परिवार बेहद डरा हुआ था। आनन फानन में मुझे इलाज के लिए दिल्ली लेकर गए और फिर हम वहीं बस गए। लेकिन अपने घर की याद आती रही क्योंकि कश्मीर ( Kashmir ) जैसी कोई जगह ही नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो