
जम्मू कश्मीर के शोपियां मुठभेड़,सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। नरवानी इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके सर्च ऑपरेशन शुरु किया था। खुद को घिरता देख आतंकियों ने गोली चलानी शुरु कर दी। सुरक्षाबल के जवान भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर
Shopian encounter में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है।आतंकी के शव के पास से हथियार और गोला बारुद बरामद हुआ है। मारे गए आतंकी के शिनाख्त की जा रही है।फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग बंद हो गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है।
अमरनाथ यात्रा को लेकर सेना चौकस
अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षाबल चौकस हैं। आतंकी भी इस दौरान शांति व्यवस्था और अमरनाथ यात्रा ( Amarnath yatra ) में खलल डालने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रशासन ने एहतियातन शोपियां में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है।
बड़गाम में मारा गया एक आतंकी
इससे पहले 30 जून को बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। चादूरा क्षेत्र के बुगम गांव में तलाशी और घेराबंदी अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
Updated on:
05 Jul 2019 02:51 pm
Published on:
05 Jul 2019 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
