scriptजम्मू-कश्मीर के त्राल सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर | Jammu-Kashmir: Two terrorists killed in Tral Encounter | Patrika News

जम्मू-कश्मीर के त्राल सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

locationनई दिल्लीPublished: Jan 12, 2020 06:59:54 pm

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू-कश्मीर के त्राल में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से त्राल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी

,

,

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में हुई मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों के माध्यम से त्राल में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने रविवार सुबह पूरे इलाके की नाकाबंदी करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

CAA के खिलाफ प्रदर्शन को शिवसेना का समर्थन, राउत बोले- महाराष्ट्र देश के लिए सबक

a2.png

इस बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। तभी सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।

सुरक्षाबलों ने इस बीच दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को पुलिस ने दक्षिण कश्मीर से दो आंतकियों को पकड़ा था।

पकड़े गए आतंकियों में आतंकी संगठन हिजबुल का एक टॉप टेरेरिस्ट नावेद बाबू शामिल है। नावेद शोपियां में एक ट्रक चालक की हत्या मामले का आरोपी है।

यही नहीं वह सुरक्षाबलों पर हुए कई हमलों में भी शामिल रहा है।

भीम आर्मी सुप्रीमो चंद्रशेखर आजाद की हालत गंभीर, समर्थन में उतरी फिल्मी हस्तियां

https://twitter.com/hashtag/JammuAndKashmir?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

महाराष्ट्र: उद्धव सरकार में मंत्री पद को लेकर असंतोष चरम पर, अब कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

गौरतलब है कि कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान कश्मीर घाटी को अशांत बनाने में लगा है।

यही वजह है कि सीमा पर सीजफायर तोड़ने के अलावा है, वह सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ कराकर आतंकी घटनाओं को अंजाम देना चाहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो