17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनता कर्फ्यू: 22 मार्च को नहीं चलेंगी ट्रेन, कैसे कटेंगे यात्रियों के 24 घंटे?

कोरोना वायरस के चलते जनता कर्फ्यू को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ने देशभर में रेल सेवा स्थगित यही नहीं कैटरिंग की सेवा को बंद कर देगा। इसके साथ ही स्टेशनों पर रेस्टोरेंट भी बंद किए जाएंगे

2 min read
Google source verification
जनता कर्फ्यू: 22 मार्च को नहीं चलेंगी ट्रेन, कैसे कटेंगे यात्रियों के 24 घंटे?

जनता कर्फ्यू: 22 मार्च को नहीं चलेंगी ट्रेन, कैसे कटेंगे यात्रियों के 24 घंटे?

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) के बढ़ते प्रकोप के चलते 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) के जनता कर्फ्यू ( Janata curfew ) को देखते हुए रेलवे मंत्रालय ( Railway ministry ) ने देशभर में रेल सेवा स्थगित कर दी है।

इसके अलावा 31 मार्च तक भी बड़ी संख्या में रेलों को निरस्त किया जा चुका है। यही नहीं कैटरिंग की सेवा को बंद कर देगा। इसके साथ ही स्टेशनों पर रेस्टोरेंट भी बंद किए जाएंगे।

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इस ट्रेन कर्फ्यू के दौरान यात्रियों को होने वाली परेशानी का निदान कैसे किया जाएगा।

निर्भया को याद कर नम हुईं पिता बद्रीनाथ की आखें, उसकी शादी न देख पाने का अफसोस रहेगा

बड़े सवाल—

— लंबी दूरी वाली ट्रेनें जनता कर्फ्यू के दिन 24 घंटे तक कहां खड़ी होंगी
— इस समयावधि में यात्रियों की सुरक्षा और परेशानियों का क्या होगा प्रबंध
— रेलवे की खाने की व्यवस्था रहेंगी बंद तो 24 घंटे तक किस हाल में रहेंगे यात्री
— ट्रेन में यात्रियों के लिए पीने के पानी और शौचालय की क्या रहेगी व्यवस्था
— अगने दिन के लिए ट्रेनों की री-शेड्यूलिंग का क्या रहेगा इंतजाम

कोरोना वायरस: 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन 24 घंटे तक बंद रहेंगी ट्र्रेन

आपको बता दें कि रेल मंत्रालय ने इसके आदेश जारी कर दिए है। इसके चलते 2400 पैसेंजर और 1300 मेल व एक्सप्रेस रेल रद्द कर दी हैं।

रेल सेवा शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात दस बजे के बीच बंद रहेगी। किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेगा।

इसके अलावा सभी मेल और एक्सप्रेस रेल रविवार तड़के 4 बजे से नहीं चलेंगी। सभी उपनगरीय ट्रेन सेवाएं भी बहुत कम कर दी जाएंगी।

जानें किस मर्ज के रोगी को जल्दी चपेट में लेता है कोरोना वायरस? जान बचाना मुश्किल

बड़ी खबर: दिल्ली में कोरोना वायरस का पहला मरीज ठीक, जानें कैसे जानलेवा बीमारी से जीती जंग

निरस्त रेल में अग्रिम बुकिंग कराने वालों को रेल निरस्त की सूचना दी जा रही है। इन पर कोई शुल्क भी नहीं लगेगा।


-कम यात्रियों के चलते कई रेल सेवा निरस्त


रेलवे ने यात्रियों की कम संख्या के चलते 20 से 31 मार्च के बीच चलने वाली 90 रेल शुक्रवार को निरस्त की गई।


-खाने पीने की वस्तुएं नहीं मिलेंगी
22 मार्च से आइआरसीटीसी मेल, एक्सप्रेस और टीएसबी रेल में कैटरिंग की सेवा को बंद कर देगा।इसके साथ ही स्टेशनों पर रेस्टोरेंट भी बंद किए जाएंगे।