
Siddhivinayak
नई दिल्ली। मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए नए नियम लागू किए गए हैं।नए नियम के अनुसार 1 जनवरी से हर घंटे करीब 800 श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग करके बाबा के दर्शन कर सकते हैं। बिना बुकिंग के लोगों को एंट्री नहीं दी जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी से श्रद्धालु सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और साढ़े 12 बजे से शाम 7 बजे दर्शन कर सकेंगे।एक घंटे के बाद शाम 8 से 9 बजे मंदिर दर्शन के लिए खुला रहेगा, जिनकी ऑनलाइन बुकिंग होगी वे क्यूआर कोड की मदद से सिद्धि विनायक मंदिर में दर्शन कर पाएंगे।
बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने सिद्धिविनायक मंदिर को बंद कर दिया गया था। इसके बाद बीते महीने 16 तारीख को मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया था। हालांकि सरकार ने एक दिन में केवल 1,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की छूट दे रखी थी।
Published on:
30 Dec 2020 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
