8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main 2020: कोरोना के चलते परीक्षा में किया गया सख्त प्रोटोकॉल का पालन

पूरे देश में मंगलवार से शुरू हो गईं जेईई मेन ( JEE Main 2020 ) परीक्षा। सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनेटाइजेशन। कोरोना के चलते किया जा रहा सख्त प्रोटोकॉल ( Covid-19 protocol ) का पालन।

2 min read
Google source verification
exam.jpg

JEE Main 2020: Due to Coronavirus, strict Covid-19 protocol followed in exam centres

नई दिल्ली। देशभर में मंगलवार से जेईई मेंस ( JEE Main 2020 ) की प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो गईं हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए सख्त प्रोटोकॉल ( Covid-19 protocol ) का पालन करते हुए प्रवेश दिया जा रहा है। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रो में प्रवेश करते ही फेस मास्क भी दिया जा रहा था। 6 सितंबर तक चलने वाली इन परीक्षाओं के लिए करीब 8.58 लाख छात्रों ने आवेदन किया है।

UGC NET 2020 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यहां से कर सकते हैं डाउनलोड

मंगलवार को उम्मीदवारों ने सुबह 8 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिया था। सोशल डिस्टेंसिंग के कड़े प्रोटोकॉल के साथ परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। जबकि परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग के जरिये सभी का बॉडी टेंपरेचर भी जांचा गया।

जानकारी के मुताबिक सभी छात्रों को केंद्र में आने के साथ ही नया मास्क दिया गया और हाथ सैनेटाइज करवाए गए। जबकि छात्रों के आने से पहले ही परीक्षा केंद्रों के परिसर, फर्नीचर, कंप्यूटर, लिफ्ट, सीढ़ी, रेलिंग, टॉयलेट आदि को भी पूरी तरह सैनेटाइज करवाया गया। केंद्रो के अंदर-बाहर अभ्यार्थियों की मदद के लिए तैनात अधिकारी-सुरक्षाकर्मी भी फेसशील्ड पहने हुए नजर आए।

UGC NET 2020 परीक्षा दे रहे हैं, तो आपके लिए ये जानना है बेहद जरूरी

मंगलवार को जेईई मुख्य परीक्षाएं शुरू होने के साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "मैं नीट और जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों से अपील करता हूं कि वे भारत सरकार द्वारा जारी किए गए स्वास्थ्य दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हों।"

निशंक ने कहा कि तकरीबन सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और प्रशासनिक स्तर के उच्चाधिकारियों से हुई चर्चा के आधार पर मैं सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें यथासंभव हर सहायता प्रदान की जाएगी।

दिल्ली के एक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे उम्मीदवार विवान गोयल ने कहा कि कम से कम राजधानी दिल्ली में तो परीक्षाएं करवाना सही कदम है और इनमें सभी तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं।

परीक्षा देने आई एक और छात्रा मैना वर्मा के मुताबिक, "मुझे सोमवार तक लग रहा था कि जेईई परीक्षाएं टल जाएंगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इसलिए अब परीक्षा देकर मैं तनावमुक्त हो जाना चाहती हूं।"

गौरतलब है कि रेलवे मुंबई के लिए सोमवार को ही घोषणा कर चुका है कि जेईई अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को लोकल ट्रेन में जाने की अनुमति है। जबकि देशभर में अन्य कई स्थानों पर छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए प्रदेश सरकारों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसमें आईआईटी के कई पूर्व छात्रों द्वारा भी योगदान दिया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग