नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संगठन ने पिछले एक महीने से लापता छात्र नजीब अहमद के लिए न्याय की मांग करते हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है। नजीब 15 अक्टूबर से लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। छात्र संगठन का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन नजीब को लेकर गंभीर नहीं है और जानबूझ कर मामले को टाल रही है। छात्र संगठन ने इसके विरोध में 'चलो जेएनयू' के नाम से जुलूस निकालने और जगह-जगह धरना प्रदर्शन की तैयारी की है।