9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नजीब की गुमशुदगी को लेकर जेएनयू में व्यापक प्रदर्शन की तैयारी 

जेएनयू के छात्र संगठन ने पिछले एक महीने से लापता छात्र नजीब अहमद के लिए न्याय की मांग करते हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Nov 15, 2016

JNU

JNU

नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र संगठन ने पिछले एक महीने से लापता छात्र नजीब अहमद के लिए न्याय की मांग करते हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी की है। नजीब 15 अक्टूबर से लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। छात्र संगठन का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन नजीब को लेकर गंभीर नहीं है और जानबूझ कर मामले को टाल रही है। छात्र संगठन ने इसके विरोध में 'चलो जेएनयू' के नाम से जुलूस निकालने और जगह-जगह धरना प्रदर्शन की तैयारी की है।

छात्र संगठन ने देश भर के छात्र संगठनों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। दोपहर तीन बजे जेएनयू परिसर के गंगा ढाबा से यह जुलूस निकाला जाएगा। परिसर में मौजूद कई संगठनों जैसे बिरसा अंबेडकर फूले स्टूडेंट्स एसोसिएशन और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन ने नजीब के मससले को लेकर जेएनयू छात्र संगठन से विश्वविद्यालय प्रशासन को नोटिस जारी करने की अपील की है और कहा है कि अगर जेएनयू प्रशासन शाम पांच बजे तक उनकी मांगे नहीं मानता तो प्रशासन कार्यालय की घेराबंदी की जाए।

संगठनों ने उन छात्रों को जेएनयू से निकाल बाहर करने को कहा है जिन पर आरोप है कि उन्होंने नजीब के साथ मारपीट की थी जिसके बाद से नजीब लापता है। इस बीच जेएनयू के रजिस्ट्रार ने धरना प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे छात्रों के नाम चेतावनी नोटिस जारी करते हुए कहा है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि प्रशासन की अनुमति के खिलाफ ऐसा करना नियमों का उल्लंघन होने के साथ ही परिसर की सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है। इसलिए छात्रों से अपील की जाती है कि वह धरना प्रदर्शन नहीं करें।

ये भी पढ़ें

image