
चंडीगढ़. पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जज ने रेयान स्कूल के मालिकों के केस में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि वे पिंटो परिवार को जानते हैं, इसलिए इस मामले से अलग हो रहे हैं। अब यह मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को हस्तांतरित किया जाएगा और एक अलग पीठ इस मामले को सुनेगी। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। इस मामले में स्कूल के दो सीनियर अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं, वहीं मालिकों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए रायन इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ रेयान पिंटो और उनके परिवार के दो सदस्यों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
जज साहब मुझे फंसाया गया है
सोमवार को इस मामले मेंं नया खुलासा हुआ है। जिस बस कंडक्टर को प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसने कोर्ट में कहा कि जज साहब मुझे फंसाया गया है। सोमवार को कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान आरोप बस कंडक्टर अशोक ने बयान बदल दिए। स्पेशल कोर्ट में हुई सुनवाई में अशोक ने खुद को बेगुनाह बताया और उसने कहा कि इस मामले में उसे फंसाया जा रहा है। ८ सितंबर को गुरुग्राम में मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद बस के कंडक्टर ने मीडिया के सामने गुनाह कबूल किया था कि उसने ही बच्चे का कत्ल किया है। उसने कहा था कि हत्या करने वक्त उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी।
दो कर्मचारियों को भी पेश किया
अशोक के वकील मोहित वर्मा ने कहा कि अशोक निर्दोष है और पुलिस उसको फंसाने के लिए दबाव बना रही है। अशोक के अलावा कोर्ट में इस मामले में गिरफ्तार रेयान स्कूल के दो अन्य अधिकारियों फ्रांसिस और जेएस थॉमस को भी पेश किया गया।
पिता ने पीएमओ को लिखा पत्र
प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर ने स्कूल दोबारा खोले जाने को लेकर कड़ा विरोध जताया है। वरुण ने पीएमओ को पत्र लिखकर दखल देने की मांग की है। मांग की है कि सीबीआई जांच शुरू होने से पहले स्कूल न खोला जाए। सोमवार को 10 दिन के बाद रेयान इंटरनेशनल स्कूल दोबारा खुला, लेकिन फिर से इसे बंद कर दिया गया है। सोमवार को प्रद्युम्न के पिता ने स्कूल खुलने का विरोध किया था। उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने सबूतों से छेड़छाड़ की, फिर कैसे स्कूल को खुलने दिया जा सकता है।
Published on:
19 Sept 2017 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
