12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी बनेंगे संघ के मुख्य अतिथि, विजयादशमी कार्यक्रम में होंगे शामिल

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेजा कैलाश सत्यार्थी राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के मुख्य अतिथि बनने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Oct 03, 2018

Kailash Satyarthi

नोबेल पुरस्‍कार विजेता कैलाश सत्‍यार्थी बनेंगे संघ के मुख्य अतिथि, विजयादशमी कार्यक्रम में होंगे शामिल

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बाद अब नोबेल पुरस्कार विजेजा कैलाश सत्यार्थी राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के मुख्य अतिथि बनने जा रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संघ ने कैलाश सत्यार्थी को निमंत्रण भेजा है, जिसको नोबेल पुरस्कार विजेता ने स्वीकार कर लिया है। संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी मनमोहन वैद्य के अनुसार 18 अक्टूबर को आरएसएस की ओर से आयोजित होने जा रहे विजयदशमी कार्यक्रम में कैलाश सत्याथी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

इंडियन आइडल के आॅडिशन से हुआ बाहर तो गर्लफ्रेंड ने किया किनारा, युवक ने रेत दिया गला

उन्होंने बताया कि विजयदशमी का यह खास कार्यक्रम संघ के लिए खासी अहमियत रखता है। इस दिन संघ सुप्रीमो राष्ट्रीय महत्व से संबंधित बड़े मुददों पर संगठन के विचार रखते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले नागपुर स्थित संघ के तृतीय वर्ष शिक्षा वर्ग के समापन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हिस्सा लिया था, जिसके के चलते देश की सियासत काफी गर्मा गई थी। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुखर्जी के संघ कार्यक्रम भाग लेने की आलोचना की थी।

किसानों और सरकार के बीच 7 मांगों पर सहमति, धरना जारी रहेगा- भारतीय किसान यूनियन

विजयादशमी का अवसर पर आरएसएस के लिए काफी महत्व रखता है। संघ के इस कार्यक्रम में इससे पहले भी देश की कई बड़ी हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं। संघ के इस कार्यक्रम पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों की भी नजर टिकी होती है। इसका सबसे बड़ा कारण संघ प्रमुख की ओर से संगठन की राय सबके सामने रखना भी है। आपको बता दें कि कैलाश सत्यार्थी को साल 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। कैलाश को यह पुरस्कार उनके बच्चों और बाल श्रम से मुक्ति दिलाने के लिए किए गए काम को लेकर दिया गया था।

...जब नौकर की सिगरेट चुराने पर आत्मग्लानि से भर गए थे गांधी, किया था आत्महत्या का प्रयास

अब तक हजारों की संख्या में बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करा चुके कैलाश सत्यार्थी इस बार संघ के विजयदशमी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। आरएसएस हर साल विजयादशमी को अपने स्थापना दिवस के रूप में मनाता है। आरएसएस की शुरुआत साल 1925 में विजयादशमी के ही दिन ही हुई थी।