
कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने को डॉक्टरों की अनोखी पहल, 'मुन्नाभाई' भाई बन किया डांस
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के संक्रमण फैलने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की सुसाइड के मामले भी सामने आ रहे हैं।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के बाद अब कानपुर ( Kanpur ) के आइसोलेशन वॉर्ड ( Isolation ward ) में एक कोरोना मरीज ( Coronavirus patientent ) ने सुसाइड कर लिया।
जिसके बाद वहां के डॉक्टरों में इसको लेकर भारी मंथन शुरू हो गया। जिसके बाद डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों को तनावमुक्त करने और और उनको मनोवैज्ञानिक ढंग से मजबूत करने का तरीका निकाला।
इस कड़ी में हैलट के कोविड-19 हॉस्पिटल में डॉक्टर यहां भर्ती कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए एमबीबीएस की तर्ज पर डांस करते नजर आए।
डॉक्टरों के डांस का यह वीडिया मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग ने कानपुर के डॉक्टरों की इस पहल की सराहना की है। आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान कानपुर में झारखंड का एक युवक पकड़ा गया था, जिसकी जांच में कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया था।
कानपुर के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित इस युवक को सरसौल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।
हॉस्पिटल में भर्ती इस युवक ने सेनेटाइजर पीकर सुसाइड का प्रयास किया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसने हैलट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कोरोना मरीज की सुसाइड से कानपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद डॉक्टरों में कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने के उपायों पर चर्चा शुरू हो गई।
इस बीच डॉक्टरों ने कोरोना मरीजों को तनाव से निकालने के लिए यह अनोखा तरीका निकाला।
Updated on:
03 May 2020 04:16 pm
Published on:
03 May 2020 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
