
नई दिल्ली। देश में कोरोना से कोहराम ( Coronavirus in India ) का दौर जारी है। हालांकि कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले जरूरत कम हुए हैं, लेकिन इस जानलेवा वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि राज्यों को अपने यहां जारी लॉकडाउन ( Lockdown in Karnataka ) और कर्फ्यू को बढ़ाना पड़ रहा है। इस बीच कर्नाटक सरकार ( Karnataka Government )
ने भी सात जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का एलान किया है। राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ( Karnataka CM BS Yediyurappa ) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों ने वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि राज्य में 24 मई तक सख्त नियम लागू किए गए थे।
लॉकडाउन में गाइडलाइंस पहले वाली ही जारी रहेंगी
सीएम येदियुरप्पा ने बताया कि सात जून तक जारी लॉकडाउन में गाइडलाइंस पहले वाली ही जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि लॉकडाउन में भी लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर उठाए गए कदमों में रिजल्ट देखने को नहीं मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से कहीं न जाने की अपील भी की। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटलों में 'ब्लैक फंगस' के मरीजों के मुफ्त इलाज की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन स्वास्थ्य और विशेषज्ञों के सुझाव पर लॉकडाउन की समयसीमा बढ़ाई गई है। हमें पूरा भरोसा है कि जनता हमारा सहयोग करेगी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, साफ-सफाई का ध्यान रखने की अपील की। आपको बता दें कि कर्नाटक में कोरोना की रोकथाम के लिए सात अप्रैल से पाबंदी लगाई गई है।
Updated on:
21 May 2021 10:55 pm
Published on:
21 May 2021 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
