
COVID-19: कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान- बेंगलुरु बना कोरोना संक्रमण का केंद्र
नई दिल्ली। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ( Karnataka Health Minister K. Sudhakar )ने कोरोना वायरस ( Coronavirus in Karnataka ) को लेकर बड़ा बयान दिया है। सुधाकर ने कहा कि कर्नाटक में बेंगलुरु कोरोना संक्रमण का केंद्र बन गया है। जिससे निपटने के लिए बड़े स्तर पर काम किए जाने की जरूरत है। यहां मीडिया संबोधित कर रहे सुधाकर ने कहा कि अगर कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो बेंगलुरु में कम से कम 70 प्रतिशत केस हैं।
कोरोना संकट को लेकर राज्यपाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक
कोरोना संकट को लेकर राज्यपाल वजूभाई वाला की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बैठक में बेंगलुरु और सात अन्य जिलों पर चर्चा की जाएगी। ये वो जिले हैं जिनको कोरोना संक्रमण के लिहाज से अति संवेदनशील घोषित किया गया है। भास्कर ने कहा कि राज्य सरकार कांग्रेस के सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार समेत अन्य विपक्षी नेताओं के साथ इस पर गंभीरता से विचार करेगी।
एक दिन में कोविड के रिकॉर्ड 19,067 नए मामले
महामारी की बढ़ती दूसरी लहर के बीच कर्नाटक भर में एक दिन में कोविड के रिकॉर्ड 19,067 नए मामले दर्ज किए गए, जिनमें बेंगलुरु के 12,793 में शामिल हैं, जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई। रविवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 11,61,065 हो गई। सक्रिय मरीज 1,33,543 हैं।
राज्य में अब तक 10,14,152 लोग ठीक
पिछले 24 घंटे में 4,603 मरीजों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक 10,14,152 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य भर में और 81 मरीजों की मौत हो गई और बेंगलुरु में 60 की मौत हुई। इसके साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 13,351 हो गई। बेंगलुरु में अब तक 5,123 लोगों की मौत हो चुकी है।
Updated on:
20 Apr 2021 08:52 pm
Published on:
20 Apr 2021 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
