25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…जब तहसीलदार चाय की दुकान पर धोने लगे झूठे ग्लास, वीडियो वायरल

कर्नाटक के खडग जिले में तहसीलदार ने धोए झूठे बर्तन तहसीलदार को ऐसा करते देख लोग हैरान, वीडियो वायरल

2 min read
Google source verification
untitled_4.png

नई दिल्ली। भारत में एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारियों की हेंकड़ी आम लोगों को भारी पड़ जाती है, वहीं दक्षिण भारत के कर्नाटक से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको देखकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, यहां एक तहसीलदार को एक चाय की दुकान पर जूठे गिलास धोते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह वीडियो गडग के मुदारंगी की बताई जा रही है। वीडियो को जिसने भी देखा उसके मन में सबसे पहले यह सवाल आया कि आखिर तहसीलदार ऐसा क्यों कर रहे हैं।

West Bengal: भाजपा में आते ही मिथुन ने भरे मंच से बोली यह बात, जानिए कैसे किया सपना पूरा

गांव में छुआछूत की बीमारी चल निकली

जानकारी के अनुसार तहसीलदार को शिकायत मिली थी कि गांव में छुआछूत की बीमारी चल निकली है। जिसको लेकर तहसीलदार गांव के लोगों को समरसता और समानता का संदेश देना चाहते थे। यही वजह है कि तहसीलदार ने एक चाय की दुकान पर झूठे बर्तन धोकर अपना काम पूरा किया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंदारगी के तहसीलदार अशप्पा पुजारा होरोगेरी को शिकायत त मिली थी गांव में अनुसूचित जाति वालों के यहां शादी आदि के प्रोग्राम में स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर देते हैं। जिसकी वजह से यहां लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। तहसीलदार ने जब मामले की पड़ताल की तो उनका पता चला कि दुकानदार ऐसा छूआछूत का भेद मानने के लिए करते हैं।

Coronavirus: कोरोना फिर बिगाड़ रहा हालात, देश के इस शहर में लगा नाइट कर्फ्यू

दुकान पर बैठकर चाय पी और फिर वहां रखे खाली बर्तन धोने लगे

बताया जा रहा है कि लोगों के मन से छुआछूत जैसी मानसिकता निकालने के लिए तहसीलदार एक दिन संबंधित थाना के पुलिस इंस्पेटर और समाज कल्याण अधिकारियों के साथ गांव में जा पहुंचे। तहसीलदार ने यहां पहले चाय की एक दुकान पर बैठकर चाय पी और फिर वहां रखे खाली बर्तन धोने लगे। तहसीलदार को ऐसा करते देख लोग काफी परेशान हो गए। कुछ लोग तो इस वाकये की वीडियो तक बनाने लगे। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इस दौरान तहसीलदार ने दुकानदारों को पहले तो समझाया और फिर बात न मानने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग