
कश्मीर: किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल
नई दिल्ली।जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यहांद गुरुवार को मारवाह इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को घेर लिया, जिसके बाद दोनों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए है। इससे पहले शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। जानकारी के अनुसार शोपियां के सुगन इलाके के घनाड गांव में सुरक्षाबलों ने हिजबुल और लश्कर के कमांडरों को घेर लिया था। जिसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने मोर्चा संभालते हुए आतंकियों की गोलीबारी का करारा जवाब दिया।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ संयुक्त ऑपरेशन चलाया। इससे पहले बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो आतंकवादी मारे गए थे। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को सोपोर में एक तलाशी अभियान चलाया था। राष्ट्रीय राइफल्स, पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने आतंकवादियों की गांव में मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया था।
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सोपोर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया और शैक्षिक संस्थानों को भी बंद कर दिया था।
Published on:
31 May 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
