
कश्मीर: भारतीय सेना का बदला, सीमा पर दो पाकिस्तान सैनिकों को किया ढेर
नई दिल्ली। एक ओर जहां पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस की खुशियां मना रहा है, वहीं पाक सेना अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रही है। भारतीय स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पाक सेना ने एक फिर सीजफायर तोड़ कर फायरिंग शुरू कर दी। वहीं भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दुश्मन सेना के दो जवानों को मार गिराया। दोनों सेनाओं के बीच यह गोलीबारी कुपवाड़ा के तंगधार इलाके में हुई।
एक भारतीय जवान हो गया था शहीद
जानकारी के अनुसार पाक सैनिकों ने मंगलवार सुबह करीब 7.15 बजे चीतक पोस्ट, अनिल पोस्ट व ब्लैक रॉक पोस्ट अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पाक फायरिंग के बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो पाक जवानों की मौत हो गई। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को तंगधार में ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ के दौरान एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से भाग खड़े हुए थे।
सीमा पर घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ रही
आपको बता दें कि सीमा पर घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। दरअसल, पाक सेना की ओर से सीमा पर फायरिंग आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने के लिए की जा रही है। वहीं, स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी हुआ है। जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद राजधानी में बड़े हमले की तैयारी कर रहा है और स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली को दहलाना चाहता है। आतंकी हमले की सूचना के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। पाक सैनिकों को मार गिराने की यह कार्रवाई भारतीय सैनिकों द्वारा लिया अपने जवान की शहादत का बदला माना जा रहा है।
Published on:
14 Aug 2018 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
