Kashmir Premiere League: इस लीग को लेकर क्यों आमने-सामने हैं भारत-पाक, जानिए कूटनीतिक मायने
नई दिल्लीPublished: Aug 06, 2021 02:39:47 pm
POK है Kashmir Premiere League को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की असली वजह, भारत और पाकिस्तान ने कश्मीर पर अपने तीन में से दो युद्ध लड़े


Kashmir Premiere League
नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ( POK ) में कश्मीर प्रीमियर लीग ( Kashmir Premiure League ) का आगाज 6 अगस्त से हो रहा है। बीते कुछ दिनों से कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) काफी चर्चा में है। PCB ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) विदेशी खिलाड़ियों को KPL में नहीं खेलने की धमकी दे रही है।