
नई दिल्ली। कथित रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का डांस करता हुआ वीडियो शेयर करने के बाद पुडुचेरी की राज्यपाल किरण बेदी सोशल मीडिया पर घिर गई हैं। बेदी के एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया तो उन्हें सफाई देने की नौबत आ गई। यूजर्स ने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला पीएम मोदी की मां नहीं बल्कि कोई और है।
गलती का एहसास हुआ तो दी सफाई
किरण बेदी ने खिचाई के करीब चार घंटे बाद ट्वीट कर वीडियो पर सफाई दी। बेदी ने लिखा, मुझे गलत पहचान बताई गई, लेकिन इस शक्तिशाली मां को मैं सलाम करती हूं, उम्मीद करती हूं कि मैं जब साल की होऊंगी तब मैं उनके जैसी हो पाऊंगी।
बेदी ने सतगुरु को टैग क्यों किया
बेदी ने अपने सभी ट्वीट पर ईशा फांउडेशन के जग्गी वासुदेव को भी टैग किया है और उन्हें शुक्रिया कहा था, लेकिन अब सदगुरु की ट्विटर टाइम लाइन पर जाएं तो यह वीडियो कहीं नजर नहीं आता है। अब बेदी ने सभी ट्वीट में सदगुरु को मेंशन क्यों किया है इसका जवाब नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि अगर यह वीडियो उन्होंने शेयर किया होता तो उनकी टाइम लाइन पर होना लाजमी है।
'पीएम का PR करने के लिए बोला झूठ'
इस खुलासे बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने किरण बेदी को घेर लिया। कांग्रेस के गौरव पांडी ने बेदी के ट्वीट, यूट्यूब चैनलों पर अपलोड वीडियो का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा है कि, किरण बेदी ये बेहद खराब तरीका है, एक गर्वनर का ऐसा करना बुरा लगता है. पीएम का पीआर करने के लिए आप झूठ क्यों बोल रही हैं. ये महिला हीराबेन की तरह बिल्कुल नहीं दिखती हैं।
ट्रोल हो गईं किरण बेदी
बेदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।
30 सितंबर को ही अपलोड हो चुका था वीडियो
बेदी का ट्वीट वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो की पड़ताल शुरु कर दी। जिसमें दो ऐसे यू ट्यूब सामने आए हैं जिसपर यह वीडियो पहले ही अपलोड किया जा चुका है। एक वीडियो 30 सितंबर 2017 को और दूसरा तीन अक्टूबर 2017 को अपलोड किया गया है।
खास बता ये है कि इस वीडियो के कैप्शन में भी कहीं इस बात का जिक्र नहीं है कि डांस करती हुई बुजुर्ग महिला पीएम मोदी की है।
जब पहली बार पहुंची पीएम आवास
बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार हीराबेन 7 रेसकोर्स रोड पहुंची थीं। पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ क्वालिटी टाइम बिताया था। मोदी ने इस मौके पर अपनी मां को पूरा प्रधानमंत्री आवास घुमाया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि 'मेरी मां गुजरात लौट गईं। उनके पहली बार आरसीआर आने पर काफी दिन बाद उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया।
Published on:
20 Oct 2017 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
