2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए रंगबाज आशीष पांडे की हसीन ‘पेशेवर दोस्तों’ से, जिनकी दोस्ती की कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे

आशीष पांडे के साथ तीन महिला दोस्त खास दुबाई से उनसे मिलने आईं थीं

3 min read
Google source verification
pandey

मिलिए रंगबाज आशीष पांडे की हसीन 'पेशेवर दोस्तों' से, जिनकी दोस्ती की कीमत सुनकर आपके उड़ जाएंगे

नई दिल्ली। हाल ही में राजधानी दिल्ली में एक घटना से पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया। वह घटना थी पांच सितारा होटल के बाहर हुई एक महिला के साथ अभद्रता की। एक पूर्व सांसद का बेटा हाथ में पिस्तौल लिए उन्हे धमकाता नजर आया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। तमंचा लहराने वाला शख्स आशीष पांडे रंगबाज मिजाज का है। उसकी तलाश की जा रही है। हालांकि खबर है कि असने अपना वीडियो जारी कर अपना पक्ष रखा है। उसका कहना है कि मुझे आतंकी की तरह पेश किया जा रहा है। आशीष पांडे की रंगबाजी तो लोगों ने खूब देखी लेकिन आखिर उसके साथ उसकी तीन दोस्त कौन थी। जो विदेशी उच्चारण के साथ अंग्रेजी बोल रहीं थी।

आशीष पांडे मामले में विधायक भाई ने मीडिया से की अपील, कहा - अनर्गल पूरे परिवार को निशाना न बनाएं


विदेशी सोशल पार्टनर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशीष पांडे के साथ तीन महिला दोस्त थी। जो खास दुबाई से उनसे मिलने आईं थीं। तीन में से दो ब्रिटिश नागरिक हैं, जबकि तीसरी दुबई में ही रहती है। कहा जा रहा है कि इनमें से एक का नाम पामेला है। जो आशीष के साथ बाहर महिला को बुरा भला भी कह रही थी। मीडिया में आई खबरों की मानें तो पामेला से सोशल मीडिया पर जाकर कोई भी दोस्ती कर सकता है और फिर दोस्त बन चुकी पामेला और उसकी दोस्तों को दुनिया के किसी भी कोने में बुला सकता है। पर दोस्ती के लिए उन्हें पैसे देने पड़ते हैं.. जी हां सही सुना आपने। यहां दोस्ती फ्री में नहीं होती बल्कि इसकी कीमत अदा करनी पड़ती है और आशीष पांडे ने उस रात कीमत अदा करने के बाद ही इन खरीदे हुए दोस्तों को दिल्ली बुलाया था।

चुकाए साढ़े तीन लाख रुपए

पामेला रूज़ पंजाबी ब्रिटिश हैं। कहा जाता है कि वह दुबई में काफी मशहूर। जो लोग दुबई आते-जाते रहते हैं वह उनके बारे में थोड़ा बहुत जरूर जानते हैं। अंग्रेज़ी में इनके काम (प्रोफेशन) को सोशल पार्टनर या फ्रेंड कहते हैं पर इस पेशे के लिए कोई सभ्य या यू कहें सटीक शब्द नहीं है। बस इतना समझिए कि यह एक तरह कि पेशेवर दोस्त हैं। जो अजनबियों को एक मित्र की कमी नहीं खलने देती हैं। उनके एकाकीपन को दूर करती हैं। इनकी दोस्ती और इनके अपनेपन की एक कीमत होती है। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पामेला के साथ अगर आप वक्त गुजारना चाहें तो पहले इन्हें दोस्ती की कीमत के तौर पर 18 हजार दिरहम की देनी होगी। रुपयों में अगर बात करें तो यह करीब साढ़े तीन लाख रुपए होती हैं। कहा जा रहा है कि आशीष पांडे की पामेला पुरानी दोस्त हैं। पांडे का अकेलापन दूर करने पामेला आईं अपने दो और दोस्त को साथ विदेश से दिल्ली आई थीं। खबर है कि वह दोस्ती की कीमत लेकर दिल्ली से दुबई भी लौट गईं हैं। पामेला रुज़ सोशल साइट्स के ज़रिए अपने अनजान दोस्तों से जुड़ती हैं। यहां वह काफी फोटोज भी अपलोड करती हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग