11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए समलैंगिकता पर पहले कितने सालों की सजा का था प्रावधान

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, समलैंगिकता अब अपराध नहीं।

2 min read
Google source verification
homosexuality

जानिए समलैंगिकता पर पहले कितने सालों की सजा का था प्रावधान

नई दिल्ली। सर्वोच्च न्यायालय ने समलैंगिकता पर बड़ा फैसला सुनाते हुए, उसे अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया। यानी अब धारा 377 जो समलैंगिकता को अपराध के तौर पर बताती थी उसे गैरकानूनी बताते हुर रद्द कर दिया गया। पांच जजों की बेंच ने फैसला सुनाते हुए कहा कि बादल में इंद्रधनुष खोजना चाहिए। बता दें कि इंद्रधनुष को एलजीबीटी समुदाय का प्रतीक माना जाता है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से देश भर में खुशी की लहर है। लेकिन क्या आपको पता है जब समलैंगिकता को अपराध समझा जाता था, तो इस पर कितने साल की सजा का प्रावधान था।

यह भी पढ़ें-लाल किले में है हेड कॉनस्टेबल थान सिंह का स्कूल, हर महीने 1500 रुपए सैलरी से देकर पढ़ाते हैं गरीब बच्चों को

10 साल की मिलती थी सजा

आज के फैसले से पहले भारतीय दंड संहिता में समलैंगिकता को अपराध समझा जाता था। आईपीसी की धारा 377 के अनुसार जो भी किसी पुरुष, महिला या पशु के साथ प्रकृति की व्यवस्था के खिलाफ सेक्स करता है, तो इस अपराध के लिए उसे 10 साल की सजा या आजीवन कारावास से दंडित किए जाने का प्रावधान था। साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गए फैसले ने इन सभी प्रावधानों को गलत ठहराते हुए 377 को अवैध ठहराया है।

पहले कहां सामने आया था समलैंगिकता का मामला

गौरतलब है कि समलैंगिकता का मामला सबसे पहले 1290 में इंग्लैंड के फ्लेटा से सामने आया था। इसके बाद इसे कानून बनाकर अपराध की श्रेणी में शामिल कर लिया गया था। बाद में ब्रिटेन और इंग्लैंड में 1533 में अप्राकृतिक यौन संबंधों को लेकर बगरी एक्ट बनाया गया। बगरी एक्ट के तहत ऐसे अपराधियों के लिए फांसी का प्रावधान रखा गया था। हालांकि 1817 में बगरी एक्ट से ओरल सेक्स को हटा दिया गया था।

यह भी पढ़ें-पटना: होटल में चल रहा था अवैध काम, पुलिस ने हिरासत में लिए पांच जोड़े

इन देशों में समलैंगिकता अपराध नहीं

आपकों बता दें कि भारत ऐसा अकेला देश नहीं है, जहां समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर रखा गया है। इससे पहले भी दुनिया के तमाम देश समलैंगिकता को मान्यता दे चुके हैं। इनमें न्यूजीलैंड, उरुग्वे, डेनमार्क, अर्जेंटीना, आयरलैंड, अमेरिका, ग्रीनलैंड, ब्राजील और फ्रांस सहित 26 देश शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग