13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता: लापता बिल्ली के लिए पोस्टरों से ढक दी दीवारें, ऑनलाइन अभियान किया शुरू

कोलकाता में अपनी बिल्ली के लापता होने से आहत होकर कॉलेज के एक प्रोफेसर ने दक्षिण कोलकाता की सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या में पोस्टर लगाए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Jun 17, 2018

Kolkata

कोलकाता: लापता बिल्ली के लिए पोस्टरों से ढक दी दिवारें, ऑनलाइन अभियान

कोलकाता। अभी तक आपने किसी इंसान के लापता होने पर उसके लिए इश्तहार या सूचना देने वाले को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा से जुड़े मामले देखें या सुने होंगे। लेकिन कोलकाता में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुनकर आप भी आश्चर्य में पड़ सकते हो। दरअसल यहां अपनी बिल्ली के लापता होने से आहत होकर कॉलेज के एक प्रोफेसर ने दक्षिण कोलकाता की सड़कों पर सैंकड़ों की संख्या में पोस्टर लगाए हैं और वापस अपने पालतू को पाने की उम्मीद में एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है। कोलकाता कॉलेज के अंग्रेजी भाषा के एक प्रोफेसर कल्लोल रॉय के दस साल की बिल्ली बोमबोम दो जून से गायब है। रॉय उसकी तलाश कर रहे हैं।

बिहार: चाचा से मिलने जा रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, घटना का वीडियो बनाया

उन्होंने बिल्ली को खोजन के लिए विशेष तरीके से बालीगंज इलाके में चित्रों वाले पोस्टर लगाए हैं। इसमें उसे 'दस साल का प्यार से पाला गया बच्चा' बताया गया है, जो लापता हो गया है। प्रोफेसर ने अखबारों के साथ आसपास के इलाकों में पर्चे बंटवाएं हैं, जिसमें लोगों से बोमबोम के दिखने पर सूचित करने का आग्रह किया गया है और इसमें पुरस्कार स्वरूप धनराशि देने की पेशकश है। बालीगंज फारी निवासी रॉय ने कहा कि बोमबोम मेरी जिंदगी है। उसके लापता होने के बाद से मेरी मां बीमार पड़ गई हैं। मैं भी परेशान हूं और काम में मन नहीं लग रहा है।

मोदी के मंत्री का बयान: मुस्लिमों को भरोसा जीतने के लिए सरकार को अभी और करनी होगी मेहनत

रॉय ने कहा कि उनकी बिल्ली को उसके धब्बेदार चेहरे व काली आंखों से पहचाना जा सकता है। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय लोगों की पहल पर बिल्ली के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई तो मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा।