
Kosi Mahasetu: PM मोदी Bihar के लोगों को देंगे बड़ी सौगात, 85 साल बाद साकार होगा सपना
नई दिल्ली।
Kosi Mahasetu Railway Bridge: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव 2020 ( Bihar Assembly Election 2020 ) होने हैं और इससे पहले राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को कई बड़े तोहफे दिए जा रहे हैं। बिहार की जनता को एक और राहत मिलने जा रही है। बिहार में कोसी नदी पर रेलवे पुल तैयार हो गया है और अब इसे जल्द ही आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi Will Inaugurate Mahasetu Railway Bridge ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 20 सितंबर को कोशी महासेतु रेल पुल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद कोशी महासेतु से होकर सहरसा और दरभंगा की दूरी घट जाएगी। पिछले महीने जून में कोसी नदी पर नए रेलवे पुल पर ट्रेनों के संचालन का परीक्षण किया गया था। रेलवे ने इसके लिए संपूर्ण तैयारी कर ली है। पुल निर्माण से कोसी और मिथिला के लोगों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी।
85 साल पुराना सपना होगा पूरा
आपको बता दें कि इस रेलवे पुल के निर्माण की कुल लागत 516 करोड़ है, जबकि इसका निर्माण कार्य जून 2003 में शुरू किया गया था। इस पुल परियोजना का शिलान्यास पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। इस पर पहले निर्मली से भपटियाही तक रेल गाड़ियों का परिचालन होता था, लेकिन 1934 के भूकंप के कारण रेलवे पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया था।
अब 85 साल बाद एक बार फिर से रेलवे पुल तैयार है, यह निश्चित रूप से बिहार के लोगों की समस्याओं को दूर करेगा और रोजगार के साधन भी प्रदान करेगा। रेलवे के मुताबिक, इस रेलखंड का सहरसा से असानपुर, कुपहा तक कार्य पूरा कर लिया गया है। दरभंगा से झंझारपुर तक भी नई रेल लाइन का उद्घाटन होगा।
प्रधानमंत्री इन योजनाओं का करेंगे उद्घटान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोशी रेल महासेतु, सहरसा-आसनपुर-कुपहा बड़ी रेल लाइन, सहरसा-सुपौल-राघोपुर आमान परिवर्तन, सहरसा-आसनपुर-कुपहा के बीच नई ट्रेन के परिचालन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा सुपौल स्टेशन पर नए प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया और नव निर्मित फुट ओवरब्रिज का भी उद्घाटन होगा। सरायगढ़ स्टेशन पर प्लेटफॉर्म का उद्घाटन होगा। इसके अलावे गढ़ बरुआरी स्थित नव निर्मित प्लेटफार्म, सरायगढ़ और राघोपुर में नए स्टेशन भवन और प्लेटफार्म का उद्घाटन किया जाएगा।
Published on:
15 Sept 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
